लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति के ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा होती है उसे अपने जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। वह व्यक्ति एक सुविधा-सम्पन्न जीवन व्यतीत करता है और उसकी आय के स्रोतों में निरंतर वृद्धि होती रहती है। क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी जी की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जिनकी पूजा करने से अमीर बनने की मान्यता है। जी हां, वास्तु के हिसाब से लक्ष्मी जी की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जिनकी पूजा करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जिनकी पूजा से दरिद्रता दूर होने की मान्यता है। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताएंगे। और यह भी जानेंगे कि इन तस्वीरों की पूजा करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आपने लक्ष्मी जी की कुछ ऐसी तस्वीरें देखी होगीं जिनमें उनके ऊपर दोनों ओर से हाथियां धन की बरसात कर रही होती हैं। ऐसा कहा जाता है कि लक्ष्मी जी की इस तस्वीर की पूजा करना बहुत ही शुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि इस तस्वीर की पूजा से भक्त के जीवन में भी धन की बरसात होने लगती है। कहते हैं कि इससे उस व्यक्ति की दरिद्रता दूर हो जाती है और उसके घर में लक्ष्मी जी का वास हो जाता है। वह व्यक्ति सदा अपने जीवन में उन्नति करता जाता है।
इसके अलावा गणेश व सरस्वती जी के साथ की लक्ष्मी जी की तस्वीर की पूजा करने को भी अत्यंत शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस तरह की तस्वीर की पूजा करने से धन, विद्या और सुविधा की प्राप्ति होती है। ऐसे में व्यक्ति एक खुशहाल और सम्पन्न जीवन व्यतीत करता है। मालूम हो कि लक्ष्मी जी की उस तस्वीर की पूजा करने से मनाही है जिसमें उनका पैर कमल के फूल के ऊपर दिख रहा होता है। कहते हैं कि इस तस्वीर की पूजा करने से लक्ष्मी आपके घर से दूर चली जाती हैं।