M Letter People Personality: नाम किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है। ज्योतिष अनुसार नाम का व्यक्ति की पर्सानिलटी पर भी प्रभाव पड़ता है। आपने अपने आस-पास कभी ये महसूस किया होगा कि जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर एक जैसे होता उनकी आपस में काफी अच्छी निभती है। हर अक्षर की कुछ न कुछ खासियत होती है। यहां हम बात करने जा रहे हैं M अक्षर के बारे में जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर किसी के प्रेमी/प्रेमिका का नाम इस अक्षर से शुरू होता है तो वह जातक काफी किस्मत वाला होता है।
‘म’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग दिखने में आकर्षक और दिल से भी उतने ही खूबसूरत होते हैं। ये लोग अपने जीवनसाथी की भावनाओं का पूरा ध्यान रखते हैं। ये अपने पार्टनर के प्रति वफादार और बहुत ही केयरिंग नेचर के होते हैं। ये हर किसी को खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग बेहद भरोसेमंद और वादों के पक्के होते हैं। ये कभी किसी को धोखा नहीं देते और साथ ही बुरे वक्त में हमेशा अपने पार्टनर के साथ रहते हैं।
M अक्षर के नाम वाले लोगों के लिए रिश्ते बहुत मायने रखते हैं। इन लोगों की एक खूबी ये भी होती है कि ये खुद तकलीफ उठा लेंगे मगर अपने साथी को परेशान नहीं होने देंगे। ये लोग काफी रोमांटिक किस्म के भी होते है। इन्हें अपने पार्टनर को रिझाना भी खूब आता है। ये लोग अपने पार्टनर के कहे बिना ही उनके दिल की बात समझ लेते हैं। इस अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं इंटेलिजेंट और स्मार्ट, ये लाइफ में कुछ भी कर सकते हैं हासिल
अक्षर M को अंक 4 के बराबर माना जाता है और अंक 4 साहस, बुद्धि, मेहनत का प्रतिनिधित्व करता है। ये लोग अपनी लाइफ में बेहद ही फोकस्ड होते हैं। ये नए-नए प्रयोग करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकते हैं और इन्हें ये पता होता है कि इन्हें अपनी लाइफ में आगे क्या करना है। ये बेहद ही अनुशासित होते हैं और भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। ये जल्दी किसी के भी प्यार में नहीं पड़ते लेकिन अगर किसी से दिल लग जाए तो उसके लिए हमेशा खड़े रहते हैं। 10 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण; 2 राशियों का बढ़ेगा सौभाग्य और 4 के जीवन में मचेगी उथल-पुथल