Aaj Ka Panchang Today 20 June 2025:आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। ये एकादशी साल में पड़ने वाली 24 एकादशियों में से काफी खास होती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अनजाने में किए गए कार्यों से मुक्ति मिल जाती हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि,धन-संपदा की प्राप्ति होती है। इस साल एकादशी तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस दिन योगिनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। आज की बात करें, तो आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। जानें आज का पंचांग, राहुकाल, शुभ-अशुभ समय से लेकर योगिनी एकादशी आज है कि नहीं…
कब है योगिनी एकादशी? (Kab Hai Yogini Ekadashi)
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 21 जून 2025 को सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर प्रारंभ हो रही है, जो 22 जून को सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी। 21 जून को एकादशी तिथि का क्षय है। इसलिए योगिनी एकादशी का व्रत 21 जून को रखा जाएगा।
योगिनी एकादशी पूजा मुहूर्त 2025 (Yogini Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त- 04:04 ए एम से 04:44 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11:55 ए एम से 12:51 पी एम
विजय मुहूर्त- 02:43 पी एम से 03:39 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:21 पी एम से 07:41 पी एम
अमृत काल- 01:12 पी एम से 02:41 पी एम
आज का पंचांग 20 जून 2025
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी।
शोभन योग- 20 जून को देर रात 11 बजकर 47 मिनट तक
रेवती नक्षत्र- 20 जून को रात 9 बजकर 45 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- दिन में 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक
सर्वार्थसिद्धि योग – रात 09:45 से 21 जून को सुबह 05:46 तक
योगिनी एकादशी पर करें तुलसी के ये खास उपाय, बनेंगे बिगड़े काम, दरिद्रता होगी दूर
आज का अशुभ समय (Aaj Ka Rahukaal)
राहुकाल- सुबह 10.38 – दोपहर 12.23
यमगण्ड काल- दोपहर 3.52 – शाम 5.37
विडाल योग- सुबह 5.24 – रात 9.45
गुलिक काल- सुबह 7.08 – सुबह 8.53
पंचक- सुबह 5.24 – रात 9.45
भद्रा काल- रात 8.36 – सुबह 5.24, 21 जून
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 5.23
सूर्यास्त- शाम 8.46
चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय
चंद्रोदय- प्रात: 1.29
चंद्रोस्त- दोपहर 1.56
जून माह के तीसरे सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुधादित्य और गुरु आदित्य योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा अन्य ग्रहों की बात करें, तो मंगल-केतु सिंह राशि, शनि मीन, राहु कुंभ, शुक्र मेष राशि में विराजमान होंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल