हिन्दू पचांग के अनुसार चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी आज 22 मार्च 2022 मंगलवार को है। विशाखा नक्षत्र में आज चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेगा। दिन की बात करें तो आज का दिन हनुमान जी को समर्पित दिन मंगलवार को जॉब, करियर, धन, शिक्षा और सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं-
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन भारी रहने वाला है, अपने सामाजिक दायरों को बनाएं रखें। भावनाओं में आकर कोई भी निर्णय लेने से बचें, आधिकारिक कार्यों में गलती करने से बचें। बड़े-बुजुर्गों से प्रेम संबंध बनाएं रखें, ऑफिस में खटपट के साथ बॉस के साथ मानसिक तनाव को झेलना पड़ सकता है। सेहत का ख्याल रखें, त्वचा से संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं। छात्रों के लिए समय मिला-जुला परिणाम दे सकता है।
वृषभ राशि: आज के दिन खुद को बड़ा साबित करने अथवा बहकावे या जोश में आकर धन खर्च करने से बचें। महिलाओं के साथ अपने संबंध मधुर बनाएं रखें। व्यापारी वर्ग को अपनी क्षमता के अनुसार लाभ मिलता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है। जमीन या मकान से सबंधित निर्णय में जल्दबाजी न करें। नौकरी के तलाश में परेशान लोगों के लिए समय अनुकूल है। घर पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें।
मीन राशि: इस राशि के लोगों के लिए यह दिन अच्छा साबित होने वाला है। शोधार्थी के लिए समय अच्छा है। प्रेम संबंधों की बात करें तो इस राशि के लोगों को अपने साथी के साथ समय बिताने का समय मिलेगा। छोटी-छोटी बातों को ध्यान न दें, स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है। मां के साथ समय व्यतीत करना आपके लिए उत्तम रहेगा। इसके साथ ही ऑफिशियल कार्यों को करने में देरी हो सकती है।
हनुमान जी का मूल मंत्र- ॐ हनुमते नमः
मंत्र का लाभ– जीवन की विघ्न-बाधा दूर कर सफलता प्राप्ति के लिए, शारीरिक शक्ति, दमखम और सामर्थ्य वृद्धि के लिए। अच्छे उद्देश्य से किये जाने वाले किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए इस मन्त्र का जाप फलदायी है।
आंजनेय मंत्र: ॐ श्री वज्रदेहाय रामभक्ताय वायुपुत्राय नमोsस्तुते l
मंत्र का लाभ – नौकरी और व्यवसाय में नए अवसरों की प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जप करें। नौकरी में समस्याएँ हों, नयी नौकरी की तलाश में हों, परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी हों या चाहे जॉब प्रमोशन (प्रोन्नति) की आशा में हो। आंजनेय मंत्र का प्रतिदिन सुबह 11 बार जप करें। मंत्र जाप गुरुवार के दिन से शुरू करें।