Ganesh Chaturthi 2022: भगवान श्री गणेश को समर्पित गणेश उत्सव का त्योहार जल्द ही आने वाला है। 10 दिन तक चलने वाला ये उत्सव देश भर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। लोग ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी ही धूमधाम से गणपति बप्पा को घर लाते हैं और श्रद्धा भाव से उनकी पूजा करते हैं।

भाद्रपद माह की गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी पर दो खास योग बन रहे हैं, जो कि भगवान गणेश की पूजा के लिए बेहद उत्तम माने जाते हैं। गणेश चतुर्थी पर कौन से दो योग बन रहे हैं, इसके बारे में जनसत्ता डॉट कॉम से खास बातचीत में दिल्ली के न्यूमेरोलॉजिस्ट सिद्धार्थ एस कुमार ने विस्तार से बताया है। आइए जानते हैं…

कब हो रही गणेश उत्सव 2022 की शुरुआत ? (When is Ganesh Utsav 2022 starting?)

इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त 2022 से हो रही है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 34 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इसी दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत होगी।

गणेश उत्सव पर बन रहे खास योग (Special yoga being made on Ganesh festival)

गणेश उत्सव के पहले ही दिन दो शुभ योग बन रहे हैं। दरअसल, बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है। इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत बुधवार के दिन से हो रही है और बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है। इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर रवि योग भी बन रहा है। पूजा पाठ और शुभ कार्यों के लिए रवि योग उत्तम माना जाता है। पंचांग के अनुसार, 31 अगस्त को रवि योग सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 01 सितंबर को 12 बजकर 12 मिनट तक है।

गणपति विसर्जन 2022 तिथि ? (Ganpati Visarjan 2022 Date)

गणेश उत्सव का पर्व 10 दिनों तक चलता है। भगवान गणेश के भक्त 10 दिन तक पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा-उपासना करेंगे। इसके बाद 31 अगस्त को गणपति स्थापना के 10 दिन बाद 09 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन होगा।