Happy Fathers Day 2018 Wishes Images, Quotes, Whatsapp Facebook Messages, SMS, Greetings Card: पापा, डैड, डैडी, बाबा, पिता, अब्बा ना जाने कितने सारे नाम है जिनके जरिये हम उन्हें बुलाते हैं जिन्हें समाज हमें पिता जी कहना सिखाता है। जिनका नाम ताउम्र हमारे नाम से जुड़ा रहता है। उनके नाम के बगैर हमारी पहचान पूरी नहीं होती है। हम आपको ये बात इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज का दिन पिता का दिन है। दुनियाभर में जून का तीसरा रविवार फादर्स डे यानी पितृ दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन पिता को समर्पित होता है। पितृत्व, पितृत्व-बंधन और समाज में पिताओं के प्रभाव को सम्मान देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। दुनिया भर में आज (17 जून) को फादर्स डे मनाया जा रहा है। अमेरिका और भारत समेत कई देशों में फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है।
यह दिन पिता के लिए बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त कर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। पिता व्यक्ति के जीवन की मजबूत नींव रखने की भूमिका अदा करते हैं। पिता एक ताकत और सहारा हैं, जो अपने बच्चे को दुनिया से लड़कर अपना मुकाम हासिल करना सीखाते हैं। पिता का साया एक बच्चे को जीवन भर छांह प्रदान करता है। बच्चे की हर संघर्ष, उसकी मेहनत और जद्दोजहद के पीछे एक प्रेरणा काम करती है। ये प्रेरणा उसे अपने बाप से मिलती है। छुटपने में पापा अपने बच्चे को ईमानदारी, मेहनत और संघर्ष जैसे मानवीय गुणों की महता समझाते हैं। ये सीख उसके लिए ताउम्र कारगर रहती है। बेटियों के लिए पापा तो और भी खास होते हैं। पापा के उनके सारे नखरे पूरे करते हैं। उनकी छोटी-छोटी ख्वाहिशों से लेकर स्कूल और कॉलेज तक की सारी जरूरतें। इन सारे डिमांड्स को पापा पूरा करते हैं, वो भी बिना उफ्फ किये।
फादर्स डे के दिन बच्चे भी पिता के उठते ही उन्हें सरप्राइज गिफ्ट देते हैं, पार्टी प्लान करते हैं, ज्यादा से ज्याद समय उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं, लेकिन जो लोग अपने पिता से दूर होते हैं वो फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए पिता को इस दिन की बधाई देते हैं और अपना प्यार जाहिर करते हैं। इस दिन सोशल मीडिया पर फादर्स डे के बधाई संदेशों की भरमार नजर आती है। सोशल मीडिया इस दिन को बड़े जोश के साथ सेलिब्रेट करता है। आप भी नीचे दिए गए मैसेज, स्टेटस को व्हॉट्सअप और फेसबुक के जरिए पिता को भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं।

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।
Happy Father’s Day 2018

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हों लाखों, आंखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे।
हैप्पी फादर्स डे

मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।
Love You dad

बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,
पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए
आई लव यू पापा
पापा खास होते हैं-
जब मैं कामयाब होता हूं तो मेरे पापा को मुझ पर गर्व का एहसास होता है, जब मैं पिछड़ने लगता हूं , जब उम्मीद की सारी किरणें धुंधली पड़ने लगती है, तो भी उनका भरोसा मुझ पर होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितनी बुलंदियां छूं लूं, जब भी महसूस होता है…पापा, मैं आपकी ओर ही देखता हूं। लव यू पापा
पापा…दरख्त हो या इंसान हो, कैसे सह लेते हो मेरे हिस्से का धूप
मैं बच्चा हूं, कोई जिगर का टुकड़ा तो नहीं।
पापा ने बेटे से कहा- चलते वक्त संभल कर कदम रखा करो,
बेटे ने जवाब दिया- आप संभल के चलो पापा, मैं तो आपके कदमों की छाप पर कदम रख रहा हूं।

