साल 2022 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आने वाले साल से हर किसी को अनेकों उम्मीदें हैं। किसी को नौकरी तो किसी शादी को लेकर नए साल से बहुत उम्मीदे हैं। साथ ही हर कोई चाहता है नया साल उसके लिए खुशियों से भरा हुआ हो। आज हम बात करने जा रहे हैं उन 5 राशियों के बारे में जिनके साल 2022 में विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं। विवाह समय पर होने के लिए कुंडली में गुरु ग्रह और शुक्र का मजबूत होना जरूरी है। साथ ही गुरु और शुक्र का जब सप्तम भाव में गोचर होता है तो विवाह के योग बनते हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी राशि है जिनकी हो सकती है इस साल शादी…
1- कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए नया साल धन और पार्टनर के मामले में खास रहने वाला है। जब शुक्र और शनि ग्रह विवाह भाव से गोचर करेंगे, तो विवाह के योग बनेंगे। साथ ही 7 अगस्त 2022 को शुक्र जब आपकी राशि में प्रवेश करेंगे तो उसके भी शादी के योग बनेंगे। आपके सितम्बर और अक्टूबर के महीने से विवाह के योग बन रहे हैं। अगर आप इस साल प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हैं तो यह साल भाग्यशाली साबित होगा हो सकता है। लेकिन इसके लिए कुंडली में शुक्र और गुरु ग्रह का मजबूत होना जरूरी है।
2- सिंह राशि: नए साल में सिंह राशि के व्यक्तियों के लिए विवाह के प्रबल योग बन रहे हैं। इस राशि के जातकों के जीवन में साल की शुरुआत में खास व्यक्ति दस्तक दे सकता है। शुक्र 31 अगस्त 2022 को आपकी राशि में गोचर करने जा रहे हैं। अप्रैल से लेकर सितम्बर के महीने में इस राशि के जातकों के विवाह होने या पक्का होने की प्रबल संभावना है। क्योंकि गुरु और शुक्र जब- जब सप्तम और पंचम भाव में गोचर करते हैं, तब- तब शादी के योग बनते हैं।
3- कन्या राशि: नए साल में कन्या राशि के लोगों को कुछ ग्रहों का गोचर अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। साल के शुरुआत के चार महीने के बाद पार्टनर की आपकी तलाश खत्म होने वाली है। शुक्र आपकी राशि में 24 सितम्बर को गोचर करेंगे। इस दौरान आप अपने होने वाले जीवनसाथी से मिलेंगे और जल्द से जल्द उनसे विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। आपका विवाह विज्ञापन या किसी रिश्तेदार के प्रयास से हो सकता है।(यह भी पढ़ें)- 2022 में इन 4 राशियों के लोगों को भाग्य का मिल सकता है पूरा साथ, सरकारी नौकरी लगने के भी हैं योग
4- वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी यह साल काफी धन और करियर के मामले में भाग्यशाली रहने वाला है। आपको पार्टनर खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है, लेकिन जुलाई के बाद चीजें आपके पक्ष में होनी शुरू हो जाएंगी क्योंकि नवम्बर में शुक्र ग्रह आपकी राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके बाद आपको अच्छा जीवनसाथी मिल सकता है। आपका विवाह विज्ञापन के माध्यम से हो सकता है।
5- मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि 13 अप्रैल 2022 को बृहस्पति आपकी राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इस राशि के जातकों के लिए शादी का बहुत ही अच्छा योग बन रहा है। जो काफी वक्त से जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं उनको इस वर्ष साथी मिल सकता। क्योंकि इस साल की पहली तिमाही के बाद वह जल्द ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में गुरु को विवाह का कारक माना जाता है। आपकी शादी विज्ञापन या किसी रिश्तेदार के माध्यम से हो सकती है।
