हिंदू धर्म में घी को बहुत ही पवित्र माना गया है। हिंदू धर्म में होने वाले पूजा-पाठ में भी घी का इस्तेमाल खूब किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा के दौरान घी का इस्तेमाल करने के क्या लाभ बताए गए हैं। और घी का पूजा-पाठ में किस अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। यदि नहीं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि प्रत्येक शाम शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे बंद किस्मत के दरवाजे खुलने की मान्यता है। कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति की किस्मत उसका साथ देने लगती है और उसे अपने प्रयासों में सफलता मिलती जाती है।

पूजा-पाठ में घी का इस्तेमाल धनप्राप्ति के लिए भी किया जाता है। कहते हैं कि मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही लक्ष्मी के चरणों में चांदी का सिक्का भी अर्पित करें। और पूजा के बाद इस सिक्के को अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसी मान्यता है कि इससे घर से दरिद्रता खत्म हो जाती है और घर पर लक्ष्मी जी का वास होता है। इससे आय के नए स्रोत पैदा होते हैं और बिजनेस आगे बढ़ता जाता है।

शादी में आने वाली रुकावट के लिए भी घी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत पांच तरह की मिठाई, दो हरी इलायची, घी का दीपक और चांदी के पात्र में पानी लेकर भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए। इससे विवाह में आने वाली रुकावटों के दूर होने की मान्यता है। कहते हैं घी का दीपक दांपत्य जीवन में खुशियां लाने का भी काम करता है। इसके तहत रात को सोने से पहले बर्तन धोने वाली जगह पर घी का दीपक जलाने की बात कही गई है। मान्यता है कि इससे पति-पत्नी के बीच बात-बात पर होने वाली लड़ाई समाप्त हो जाती है।