सिंदूर को सुहागिन महिला की निशानी माना जाता है। साथ ही सिंदूर सुहागिन की सुंदरता को बढ़ता भी है। सिंदूर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि उसमें चमत्कारी शक्तियां पाई जाती हैं। तांत्रिक क्रिया-कलापों में भी आपने सिंदूर का प्रयोग होते हुए देखा होगा। इसके अलावा सिंदूर से कई टोटके भी किए जाते हैं। आज हम आपको सिंदूर से जुड़े कुछ ऐसे ही पांच टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. एक टोटके में दुर्गा माता की मूर्ति या तस्वीर पर सिंदूर अर्पित करने के लिए कहा गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच क्लेश समाप्त होता है। और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।
2. एक अन्य टोटके में मंगलवार के दिन बजरंगबली की प्रतिमा पर सिंदूर लगाने की बात कही गई है। इस सिंदूर को घी में मिलाकर ही हनुमान जी को लगाएं। कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति का भय समाप्त होता है।
3. सिंदूर का देवी काली से भी गहरा नाता बताया गया है। एक टोटके के मुताबिक सियारसिंगी पर सिंदूर चढ़ाकर माता काली की पूजा करनी चाहिए। इससे सम्मोहन और वशीकरण शक्ति मिलने की मान्यता है।
4. एक दूसरे टोटके में सिंदूर से घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न बनाने के लिए कहा गया है। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पातीं। इससे घर का माहौल सदा सकारात्मक बना रहता है।
5. मंगलवार के दिन हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर अर्पित करना शुभ माना गया है। कहते हैं कि ऐसा करने से ग्रहदोष दूर होते हैं। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के होने संभावना भी समाप्त हो जाने की मान्यता है।