हर इंसान को आमतौर पर सपने आते हैं और सपने हमको भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। वहीं आपने देखा होगा कुछ लोगों को सपने में पूर्वज बार- बार दिखाई देते हैं। स्वप्न शास्त्र में पूर्वजों का दिखाई देना एक खास संकेत की तरफ इशारा करता है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में…
सपने पूर्वज ऐसे दें दिखाई
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर सपने में पूर्वज आपके सिर पर हाथ फेर रहे हैं। तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि वो आपके संतुष्ट है और वो आपको तरक्की का आशीर्वाद दे रहे हैं। साथ ही आप को पितृ दोष नहीं लगा है।
पूर्वज सपने में दें बीमार दिखाई
स्वप्न शास्त्र मुताबिक अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो और वह सपने में बीमार दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे कुछ चाहता है। हो सकता है कि उस व्यक्ति की मरने से पहले कोई इच्छा अधुरी रह गई थी जिसे वह आपके माध्यम से पूरी करवाना चाहता हो।
रोते हुए दिखाई दें पूर्वज
अगर आपको अपने पूर्वज सपने में रोते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है इसका अर्थ है कि वह किसी तरह को कष्ट में हैं और उनकी आत्मा की शांति के आपको पिंडदान या दान करना चाहिए। वरना वह आपको श्राप दे सकते हैं। जिससे आपके वंश की वृद्धि रुक सकती है। साथ ही घर में सुख- शांति का अभाव रह सकता है।
गर्भवती महिला को पूर्वज दिखाई देना
अगर किसी गर्भवती महिला को पूर्वज बार- बार दिखाई दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह घर में दोबार जन्म ले सकते हैं। साथ ही वह आपसे खुश है और आपके घर में वंशवृद्धि में बाधा नहीं होगी।
पूर्वज दिखाई दें मौन
अगर किसी व्यक्ति को सपने में अपने पूर्वज मौन दिखाई दें तो इसका मतलब है कि वह आपको किसी गलत कार्य को करने से रोकने का संकेत दे रहे हैं।
इस स्थिति में दिखाई दें अगर पूर्वज
स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर सपने में पूर्वज निर्वस्त्र, बिना जूते-चप्पल के या फिर भूखा दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि वह आपसे इन चीजों की इच्छा जता रहा है। इसके लिए आप किसी मंदिर में जाकर या ब्राह्मणों को इन चीजों का दान कर दें। साथ ही श्राद्ध पक्ष में पिंड दान और तर्पण करें।