Wednesday Upay: शास्त्रों में व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन से संबंधित समस्यों के निवारण के लिए कुछ टोटके बताए गए हैं। नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए भी कुछ खास टोटके किए जाते हैं। आमतौर पर कभी-कभी परिवार में अशांति की स्थिति बन जाती है। साथ ही परिवार के सदस्य जितना धन कमाते हैं वो सब किसी न किसी बीमारी के इलाज में खर्च हो जाते हैं। बचत के नाम पर कई बार हाथ खाली भी हो जाता है। ऐसी ही समस्यों के निवारण के लिए बुधवार के दिन कुछ टोटके किए जाते हैं। आगे जानते हैं कि बुधवार के दिन नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए ये टोटके क्यों किए जाते हैं?
शास्त्रों की मानें तो बुधवार के दिन द्वार गणपति की पूजा से इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। कहते हैं कि बुधवार के दिन किए गए इन टोटकों से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि बुधवार के दिन शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर द्वार गणपति को सिंदूर का चोला चढ़ाने से जीतने भी कष्ट और विघ्न हैं भगवान गणेश उसे खत्म कर घर-परिवार की रक्षा करते हैं। साथ ही नौकरी और व्यापार में तरक्की के द्वार खोलते हैं। साथ ही द्वार गणपति के दोनों तरफ केले के पत्ते पर शुद्ध देशी घी से मिट्टी का दीपक जलाने से जल्द ही भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और नौकरी-व्यापार में तरक्की का वरदान देते हैं।
[bc_video video_id=”5996825738001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस दिन द्वार गणपति को बेसन के लड्डू का भोग और 6 लौंग या 6 इलायची चढ़ाना शुभकारी माना गया है। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर गणपति को चढ़ाए गए सिंदूर की दाईं तरफ सिंदूर से स्वस्तिक बनाना भी मंगलकारी होता है। इसके बाद द्वार गणपति के सामने खड़े होकर गणेश जी की आरती, पुष्पांजलि और क्षमा प्रार्थना करनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश ऋद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ समेत घर की तिजोरी में निवास करते हैं। साथ ही नौकरी-व्यापार की समस्या को भी भगवान गणेश जल्द ही दूर करते हैं।

