नवरात्रि के दौरान पूजा-पाठ में विभिन्न प्रकार की पूजन समग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। चैत्र माह की नवरात्रि भी शारदीय नवरात्रि की तरह ही होती है। इसलिए इस दौरान भी भक्त नौ दिनों तक भक्ति-भाव से देवी उपासना करते हैं। साथ ही नवरात्रि के दौरान लौंग से जुड़े टोटके भी किए जाते हैं। इसे करने के पीछे लोगों की ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से धन-वैभव का सौभाग्य प्राप्त होता है। लौंग से किए जाने वाले टोटके कई प्रकार से किए जाते हैं। आगे हम जानते हैं कि आखिर नवरात्रि में लौंग से जुड़े ये टोटके क्यों किए जाते हैं? साथ ही इसका किस्मत से क्या कनेक्शन है?
नवरात्रि में विशेष उपायों के लिए जिन लौंक का प्रयोग किया जाता है वे लौंग बिलकुल सबूत होने चाहिए। यदि किसी की अर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो ऐसे में रोज शाम के समय मां दुर्गा की आरती करने और जलते हुए कपूर में दो लौंग डालने की सलाह ज्योतिषियों द्वारा दी जाती है। कहते हैं कि ऐसा करने से धन से संबंधित परेशानी दूर होती है। साथ ही किसी बिगड़े हुए काम को बनाने के लिए पान के पत्ते में लौंग रखकर दोनों हाथों से मां दुर्गा के चरणों में चढ़ाने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा ऐसा भी कहा गया है कि यदि किसी युवक या युवती की शादी नहीं हो पा रही है या शादी में किसी प्रकार की कोई बढ़ा आ रही है तो ऐसे में नवरात्रि के दौरान उन्हें अपनी आयु के बराबर लौंग लेकर पीले या लाल धागे में लपेटकर माला बनाकर दुर्गा माता को पहनाएं। वहीं यदि किसी प्रकार का शत्रु और विरोधी परेशान कर रहे हैं तो ऐसे में नवरात्रि में 108 लौंग लेकर मां दुर्गा को अर्पित करने की सलाह दी जाती है। साथ ही ऐसा कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान लौंग से जुड़े ये टोटके करने से मनुष्य का दुर्भाग्य दूर होता है।

