Opal Gemstone Benefits: रत्न शास्त्र अनुसार ओपल रत्न का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है। वहीं ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक माना जाता है। इसलिए जो व्यक्ति ओपल रत्न को धारण करता है उस व्यक्ति को इन सेक्टरों में सफलता मिलती है। ओपल रत्न धारण करने से समाज में व्यक्ति की लोकप्रियता बढ़ती है। साथ ही जीवनसाथी के साथ संबंधों में मजबूती आती है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। आइए जानते हैं ओपल रत्न धारण करने के लाभ और धाऱण करने की विधि…
ये राशियांं धाऱण करती हैं ओपल
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक वृषभ और तुला राशि के लिए ओपल रत्न काफी अच्छा माना जाता है। क्योंकि इन दोनों राशियों के स्वामी शुक्र ग्रह ही होते हैं। वहीं कुंभ और मकर राशि के जातक धारण कर सकते हैं। क्योंकि कुंभ और मकर के स्वामी शनि देव हैं और ज्योतिष अनुसार शनि और शुक्र में मित्रता का भाव है। वहीं कुंडली में अगर शुक्र ग्रह उच्च के विराजमान हैं तो भी ओपल धारण कर सकते हैं। वहीं ओपल के साथ माणिक्य और पुखराज धारण नहीं करना चाहिए। ओपल के साथ आप नीलम धारण कर सकते हैं। वहीं जो लोग फिल्म, फैशन डिजाइनिंग, कला और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोग भी धारण कर सकते हैं।
ओपल रत्न पहनने के लाभ (Benefits Of Opal Stone)
ओपल रत्न धारण करने से व्यक्ति को किस्मत का साथ मिलता है। साथ ही वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। वहीं जिन पति- पत्नी में अनबन रहती हो वो लोग भी ओपल धारण कर सकते हैं। वहीं ओपल धारण करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। साथ ही टीवी, सिनेमा, थिएटर और आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह रत्न लाभकारी होता है।
इस विधि से करें धारण
ओपल रत्न को अपने शरीर के वजन के हिसाब से खरीदना चाहि। साथ ही ओपल रत्न को चांदी के धातु में लॉकेट या अंंगूठी में धारण कर सकते हैं। वहीं वहीं ओपल को शुक्रवार के दिन इंडेक्स फिंगर में धारण कर सकते हैं ओपल धारण करने से पहले अंगूठी को गाय के कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके बाद धारण कर सकते हैं।