Black Hakik Gemstone Benefits: रत्न शास्त्र में कई उपरत्नों और रत्नों का वर्णन मिलता है। रत्न बहुत मंहगे आते हैं, इसलिए अधिकतर ज्योतिषी व्यक्ति को उपरत्न धारण करने की सलाह देते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे उपरत्न के बारे में जिसका संबंध शनि ग्रह से है और इसका नाम है ब्लैक हकीक। आपको बता देंं ब्लैक स्टोन को पहनने से धन में और भाग्य में वृद्धि होने की मान्यता है। साथ ही जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो वो लोग भी ब्लैक हकीक को धारण कर सकते हैं। इसे धारण करे से शनि के प्रकोप से राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं धारण करने की विधि और इसको धारण करने के लाभ…

ये राशि वाले कर सकते हैं धारण

ज्योतिष शास्त्र अनुसार काला हकीक वृष राशि, मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि के लोग पहन सकते हैं। वहीं जन्मकुंडली में अगर शनि उच्च के या सकारात्मक विराजमान हैं, तो भी काला हकीक पहना जा सकता है। वहीं अगर आपकी मेष, वृश्चिक और सिंह राशि है तो आपको काला हकीक पहनने से बचना चाहिए। अन्यथा नुकसान हो सकता है।

मिलते हैं ये लाभ

काला हकीक मनुष्य को शनि देव के प्रकोप से मुक्ति दिला सकता है। साथ ही ये रत्न व्यक्ति को बुरी नजर से बचाता है। इसको धारण करने से रक्त परिसंचरण नियंत्रित रहता है। जिन लोगों को अनिद्रा की शिकायत है वो लोग भी इसको धारण कर सकते हैं। साथ ही इसको धारण करने से व्यापार में गति आने की मान्यता है। वहीं अगर घर में आए दिन कलह हो रही है, तो शनिवार के दिन हकीक रत्न को परिवार के लोगों पर से उतार लें और फिर इसे दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रह सकती है।

धारण करने की सही विधि

काला हकीक कम से कम बाजार से 10 से सवा 11 रत्ती का धारण करना चाहिए। वही इसको शनि के नक्षत्र या शनिवार के दिन शाम को धारण करना चाहिए। इसे लॉकेट या अंगूठी में बनवाकर धारण कर सकते हैं। इसको धारण करने से पहले दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें और शनि के बीज मंत्र का 108 बार जाप करके धारण कर लें।