भविष्यफल, राशिफल जानने की बात आती है, तो सबसे यहीं सवाल आता है कि आखिर कौन सी ज्यादा बेस्ट होगी नाम या फिर तारीख के हिसाब से भविष्यफल। अपनी राशि जानने के लिए आपको अपने जन्मतिथि (जन्म का महीना और तारीख) की जानकारी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि ज्योतिष में राशि का निर्धारण जन्मतिथि के आधार पर ही किया जाता है। नाम के आधार पर राशि का निर्धारण पंडितों द्वारा किया जाता है, जिसमें नाम के पहले अक्षर से राशि का अनुमान लगाया जाता है, लेकिन यह उतना सटीक नहीं होता जितना कि जन्मतिथि के आधार पर किया गया राशिफल।

जन्मतिथि के आधार पर राशि

जन्मतिथि का आधार ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति होती है, जो कि अधिक सटीक और विस्तृत विश्लेषण प्रदान करती है। आपकी जन्मतिथि (दिन, माह, और वर्ष) के आधार पर आपकी राशि निर्धारित होती है। जन्मतिथि के अनुसार ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों का प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है, जिससे सही भविष्यफल मिलता है। ये सूर्य चिन्ह के आधार पर किया जाता है। सूर्य चिन्ह ये बताता है कि जन्म के समय सूर्य आपकी कुंडली में किस दिशा में था।

मेष (Aries)21 मार्च – 19 अप्रैल
वृष (Taurus)20 अप्रैल – 20 मई
मिथुन (Gemini)21 मई – 20 जून
कर्क (Cancer)21 जून – 22 जुलाई
सिंह (Leo)23 जुलाई – 22 अगस्त
कन्या (Virgo)23 अगस्त – 22 सितंबर
तुला (Libra)23 सितंबर – 22 अक्टूबर
वृश्चिक (Scorpio)23 अक्टूबर – 21 नवंबर
धनु (Sagittarius)22 नवंबर – 21 दिसंबर
मकर (Capricorn)22 दिसंबर – 19 जनवरी
कुम्भ (Aquarius)20 जनवरी – 18 फरवरी
मीन (Pisces)19 फरवरी – 20 मार्च

जन्मतिथि के आधार पर आपकी राशि और ग्रहों की स्थिति का विश्लेषण करने से ज्यादा सटीक और व्यक्तिगत भविष्यफल मिलता है, क्योंकि यह आपकी असली जन्म कुंडली पर आधारित होता है।

नाम के आधार पर राशि:

नाम के पहले अक्षर के आधार पर राशि का अनुमान लगाना भी एक तरीका है, जिसे नमांक ज्योतिष कहा जाता है। इस पद्धति में व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसकी राशि का अनुमान लगाया जाता है। हालांकि, यह तरीका उतना सटीक नहीं होता क्योंकि नाम और ग्रहों की स्थिति का कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं होता। यह अधिकतर सांस्कृतिक और परंपरागत आधार पर होता है, और अक्सर नाम में कोई विशेष तात्त्विक बदलाव आपके जीवन पर प्रभाव नहीं डालते।

मेष (Aries)A, L, E
वृष (Taurus)B, U, V
मिथुन (Gemini)C, G, K, H
कर्क (Cancer)D, H, M, T
सिंह (Leo)A, M, L
कन्या (Virgo)P, T, N, Y
तुला (Libra)R, T, D, N
वृश्चिक (Scorpio)N, M, P, Y
धनु (Sagittarius)B, F, D, O
मकर (Capricorn)K, J, G, A
कुम्भ (Aquarius)S, H, L, A
मीन (Pisces)D, C, M, H

नाम के आधार पर राशि का यह तरीका केवल आपके व्यक्तित्व की कुछ विशेषताएँ और संयोगों के बारे में संकेत दे सकता है, लेकिन यह जन्मतिथि के मुकाबले ज्यादा सटीक और पूर्ण नहीं होता। सही भविष्यफल प्राप्त करने के लिए आपकी जन्मतिथि ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही जनवरी के चौथे सप्ताह किन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।