हम सब अपनी युवास्था में अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं। हमें कई बार तो यही समझ में नहीं आता कि कौन सा करियर ऑप्शन चुना जाए। कहते हैं कि जिस फील्ड में आपकी दिलचस्पी  हो, उसी में अपना करियर बनाना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी राशि का भी आपके करियर से गहरा कनेक्शन है। जी हां, ज्योतिष शास्त्र में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। चलिए जानते हैं कि किस राशि के लोगों के लिए कौन सा करियर ऑप्शन उपयुक्त माना गया है।

मेष: ज्योतिष के अनुसार मेष राशि वालों के लिए पुलिस, सेना, मेडिकल या पॉलिटिक्स का करियर अच्छा माना गया है।

वृषभ: इस राशि के लोगों के लिए मैनेजमेंट, ज्वैलरी, एक्टिंग व संगीत का क्षेत्र अच्छा बताया गया है।

मिथुन: मिथुन वालों के लिए टीचिंग, पत्रकारिता, शेयर व एजेंट का काम बेहतर माना गया है।

कर्क: कर्क राशि के जातकों के लिए टीचिंग, इतिहास, ज्योतिष और साइकोलॉजी का क्षेत्र उपयुक्त माना गया है।

सिंह: इस राशि के लोगों के लिए सरकारी व प्रॉपर्टी से जुड़े काम, वकालत और मैनेजमेंट का ऑप्शन शुभ माना गया है।

कन्या: इस राशि के जातकों के लिए कानून, शेयर, सीए और फाइनांशियल कांसल्टेंसी अच्छी मानी गई है।

तुला: तुला वालों की बात करें तो इनके लिए ट्रैवेलिंग, मीडिया, पब्लिक रिलेशन व डिजाइनिंग सही बताई गई है।

वृश्चिक: इनके लिए मेडिकल, धार्मिक, कैमिकल और समाज सेवा का क्षेत्र उपयुक्त माना गया है।

धनु: धनु वालों के लिए शिक्षा, रिसर्च, फाइनेंस, राजनीति और सजावट का करियर ऑप्शन सही बताया गया है।

मकर: कहते हैं कि मकर राशि के लोगों के लिए कैमिकल, मशीन, अनाज, फिल्म और खेती बेहतर विकल्प है।

कुंभ: इनके लिए कंसल्टेंसी, पत्रकारिता, टीचिंग और ट्रैवेलिंग का फील्ड अच्छा माना गया है।

मीन: मीन राशि के जातक टीचिंग, मीडिया, फाइनेंस और डिजाइनिंग में अच्छा कार्य करते हैं।