WhatsApp DP Nazar Dosh: आज के समय में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हर कोई व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करता है। कभी अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की तस्वीरें, तो कभी परिवार के साथ खुशियों भरे पल। लेकिन क्या आपको पता है कि यही तस्वीरें कई बार आपके लिए मुसीबत की वजह बन सकती हैं? ऐसे में आइए जानते हैं कैसे…
नजर दोष की वजह बन सकती है डीपी
बचपन से ही हम सबने सुना है कि नजर लग जाती है। पहले यह बातें सिर्फ बुजुर्गों की कहानियों में सुनाई देती थीं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र की भी मानें तो दूसरों की बुरी नजर आपके जीवन में परेशानी ला सकती है। जब आप सोशल मीडिया पर बार-बार अपनी और अपने परिवार की खुशहाल तस्वीरें शेयर करते हैं, तो कई बार कुछ लोग इन्हें देखकर जलन या ईर्ष्या महसूस करते हैं। ऐसे में उनकी निगेटिव सोच आपके अच्छे समय पर असर डाल सकती है।
क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई व्यक्ति दूसरों की खुशियों को देखकर अंदर ही अंदर जलन महसूस करता है या बुरा सोचता है, तो वो निगेटिव एनर्जी आपके जीवन पर असर डाल सकती है। इसे ही नजर दोष कहा जाता है। भले ही आप इसका असर तुरंत न महसूस करें, लेकिन धीरे-धीरे आपके जीवन में परेशानियां आने लगती हैं। खासकर वे लोग जो अक्सर अपनी या अपने परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं, उन्हें इस खतरे का ज्यादा सामना करना पड़ सकता है।
नजर दोष की वजह से आती हैं परेशानियां
जब किसी व्यक्ति या परिवार पर नजर दोष लग जाती है, तो सबसे पहले सेहत पर असर दिखाई देता है। घर के सदस्य बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं। कामकाज में रुकावटें आने लगती हैं। जो काम आसानी से पूरे हो जाया करते थे, उनमें अचानक दिक्कतें आने लगती हैं। कई बार तो परिवार में छोटी-छोटी बातों पर कलह बढ़ जाती है और घर का माहौल तनावपूर्ण बन जाता है। अगर आप भी नजर दोष की समस्या से बचना चाहते हैं तो अपनी निजी खुशियों को सबके सामने हर वक्त जाहिर न करें। कोशिश करें कि सोशल मीडिया पर अपनी या अपने परिवार की बहुत ज्यादा तस्वीरें शेयर न करें। जरूरी हो तो सीमित लोगों तक ही शेयर करें, जो आपके सच्चे शुभचिंतक हों।
नजर दोष से बचने के उपाय
घर के मुख्य दरवाजे पर नींबू और हरी मिर्च लटकाएं।
हफ्ते में एक बार घर में नमक-पानी का पोछा लगाएं ताकि नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाए।
छोटे बच्चों की नजर उतारने के लिए काले धागे या काजल का इस्तेमाल करें।
मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।