ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के कुल नौ ग्रहों में राहु को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह बताया गया है। कहते हैं कि राहु का कुंडली में सही दशा में होना बहुत ही जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि राहु की दशा खराब होने पर जीवन में किस तरह की परेशानियां आती हैं? यदि नहीं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आपने कुछ लोगों को अकेले में बड़बड़ाते हुए देखा होगा। क्या आपको पता है कि ऐसा कुंडली में राहु की दशा खराब होने की वजह से होता है। कहते हैं कि ये लोग समूह में तो अपनी बातें खुलकर नहीं रख पाते लेकिन अकेले में खुद से ही ढेर सारी बातें करते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि इस दशा में ये लोग खुद से ही गुस्सा भी करते हैं। इनके इस व्यवहार से परिवार में भी कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं।

ऐसा कहा जाता है कि राहु के खराब होने से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी काफी कमजोर हो जाता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति कुछ गंभीर बीमारियों से घिर जाता है। इस बीमारी के चलते उसे कई तरह के कष्ट उठाने पड़ते हैं। ऐसे लोगों को अपनी बीमारी के इलाज में खूब सारा धन भी खर्च करना पड़ता है। कहा जाता है कि इससे इनकी पारिवारिक खुशियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

हम आपको कुंडली में राहु दशा मजबूत करने के कुछ उपाय बता देते हैं। कहा जाता है कि रविवार के दिन तांबे के बर्तन में अखरोट का दान करना चाहिए। इसके अलावा गेंहू और गुड़ का दान भी कर सकते हैं। कहते हैं कि मंदिर पीतल के दीपक का दान करने से राहु मजबूत होता है। आप चाहें तो पीतल का दीपक अपने किसी जानने वाले को भी दान कर सकते हैं। इससे भी राहु की दशा सही होने की मान्यता है।