प्रत्येक दंपत्ति की यह ख्वाहिश होती है कि उनकी मैरिड लाइफ काफी खुशियों भरी हो। लेकिन कई बार कुछ जाने-अनजाने कारणों से खुशहाल मैरिड लाइफ में कुछ समस्याएं आ जाती हैं। इससे दंपत्ति के बीच कलह आरंभ हो जाती है और उनकी मैरिड लाइफ काफी परेशानियों भरी हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के महीने का भी मैरिड लाइफ पर असर पड़ता है? जी हां, ज्योतिष शास्त्र का ऐसा ही मानना है। ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगों की शादी 22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच हुई होती है, उन पर मकर राशि का प्रभाव पड़ता है। माना जाता है कि ऐसे दंपत्ति बहुत जिम्मेदार होते हैं। इस वजह से कई बार ये अपने पार्टनर को पर्याप्त समय नहीं दे पाते।
जिनकी शादी 20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच हुई हो, उन पर कुंभ राशि का प्रभाव माना जाता है। कहते हैं कि ऐसे कपल्स बहुत सकारात्मक होते हैं। ये लोग विपरीत परिस्थितियों से खबराते नहीं हैं और हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं। जिनकी शादी 19 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुई हो, उन पर मीन राशि का प्रभाव पड़ने की बात कही गई है। कहा जाता है कि ये कपल्स बहुत ही भावुक होते हैं और ये एक-दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। वहीं, जिनकी शादी 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच हुई हो, उन पर मेष राशि का प्रभाव पड़ता है। इनके रोमांटिक होने की मान्यता है।
इसके अलावा जिन लोगों की शादी 20 अप्रैल से 20 मई के बीच हुई हो, उन पर वृषभ राशि का प्रभाव होने की मान्यता है। कहते हैं कि इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहता है। जिनकी शादी 21 मई से 20 जून के बीच हुई हो, उन पर मिथुन राशि का प्रभाव होता है। माना जाता है कि ऐसे शादी में बहुत ज्यादा प्यार या फिर बहुत ज्यादा तकरार होती है। वहीं, जिनका विवाह 21 जून से 22 जुलाई के बीच हुआ हो, उन पर कर्क राशि का प्रभाव माना गया है। कहा जाता है कि ये दंपत्ति आर्थिक रूप से शक्तिशाली होते हैं। जिनकी शादी 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच हुई हो, उन पर सिंह राशि का प्रभाव माना गया है। कहा जाता है कि इस दंपत्ति में क्रोध बहुत ज्यादा पाया जाता है।
वहीं, जिनकी शादी 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुई हो, उन पर कन्या राशि का प्रभाव माना गया है। कहते हैं कि ऐसे पति-पत्नी बहुत संवेदनशील होते हैं। जिन लोगों की शादी 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच हुई हो, उन पर तुला राशि का प्रभाव कहा जाता है। इन्हें परफेक्ट कपल्स कहा जाता है। जिनकी शादी 23 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच हुई हो, उन पर वृश्चिक राशि का प्रभाव पड़ने की मान्यता है। कहा जाता है कि इनकी मैरिड लाइफ में मिठास घुली रहती है। और जिनकी शादी 22 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच हुई हो, उन पर धनु राशि का प्रभाव पड़ता है। ऐसे दंपत्ति को जिद्दी स्वभाव का माना गया है।