हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि काफी मेहनत करने के बावजूद हमें अपने काम में सफलता नहीं मिलती। क्या आप जानते हैं कि इस दशा के लिए आपकी कुंडली में ग्रहों की चाल जिम्मेदार हो सकती है? जी हां, ज्योतिष शास्त्र तो इस पर यही राय रखता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि कुछ लोगों कि कुंडली शापित होती है। ऐसा होने पर व्यक्ति के कार्यों में रुकावट आने की मान्यता है। कहते हैं कि शापित कुंडली वालों को मकान सुख की प्राप्ति भी नहीं होती। माना जाता है कि ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए धन इकट्ठा करने में काफी दिक्कत पेश आती है। इसके साथ ही इन लोगों की सेहत भी कमजोर रहने की मान्यता है। कहा जाता है कि ये लोग हमेशा स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहते हैं।
माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली शापित होती है, वे लोग अपने रिश्ते को निभा नहीं पाते हैं। कहते हैं कि इन लोगों के रिश्तों में काफी परेशानियां आने लगती हैं, जिसके चलते कई महत्वपूर्ण रिश्ते टूट जाते हैं। मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति की कुंडली शापित हो जाती है तब वह सही निर्णय नहीं ले पाता है। कहते हैं कि इनके निर्णय काफी गलत साबित होते हैं और ये लोग अपना ही नुकसान कर बैठते हैं।
ज्योतिष में शापित कुंडली को दूर करने भी कुछ उपाय बताए गए हैं। एक उपाय के अनुसार व्यक्ति को अपने परिवार के हर एक सदस्य से बराबर संख्या में धन लेना चाहिए। इसके बाद इस धन को पीले रंग के कपड़े में बांध दें। इस कपड़े में आप चने की दाल और केसर भी रख लें। इसके बाद इसे किसी पुजारी को दान कर दें। एक अन्य उपाय में 10 दृष्टिहिनों को भोजन कराने की सलाह दी गई है। माना जाता है कि दृष्टिहिनों को भोजन कराने से शापित कुंडली का असर समाप्त हो जाता है।