ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुंडली में ग्रहदोष होने से व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे खाद्य और पेय पदार्थ हैं जिनके सेवन से ग्रहदोषों से छुटकारा पाया जा सकता है। जी हां, आज हम इसी बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं। अक्सर कई लोगों की कुंडली में बृहस्पति ग्रहदोष हो जाता है। कहते हैं कि ऐसी स्थिति में इन लोगों की शादी में काफी दिक्कत आने लगती है। इसके साथ ही बृहस्पति ग्रहदोष के कमजोर होने से चेहरे की रौनक चले जाने की भी मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि इन लोगों को अपनी कुंडली में बृहस्पति की दिशा व दशा मजबूत करने के लिए दूध में हल्दी मिलाकर पीना चाहिए।

कहते हैं कि कुंडली में शुक्र ग्रह की दशा कमजोर होने पर स्त्री संतान सुख को प्राप्त नहीं कर पाती है। ऐसा कहा जाता है कि ऐसी स्त्रियों को जलेबी का सेवन करना चाहिए। मान्यता है कि जलेबी का सेवन करने से कुंडली में शुक्र की दशा मजबूत होती है। आप जलेबी को दही के साथ भी खा सकती हैं। इसके अलावा जलेबी खाने से व्यक्ति को उसके प्रयासों में सफलता मिलने की भी मान्यता है। ज्योतिष के हिसाब से शुक्र ग्रह मजबूत होने पर व्यक्ति को सफलताएं मिलनी शुरू हो जाती हैं।

ज्योतिष की मानें तो कुंडली में मंगल ग्रह की दशा कमजोर होने पर व्यक्ति के साहस में काफी कमी आ जाती है। इसके साथ ही उसे अपनी शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द का सामना करना पड़ता है। कहते हैं कि रात में दूध के साथ खजूर का सेवन करने से कुंडली में मंगल ग्रह की दिशा मजबूत की जा सकती है। ऐसी मान्यता है कि आंवला खाने से कुंडली में बुध ग्रह की दशा मजूबत होती है। कहा जाता है कि बुध के कमजोर होने से व्यक्ति की सेहत खराब होने लगती है और उसके रिश्ते भी बिगड़ जाते हैं।