हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए वास्तुशास्त्र अपना विशेष महत्व रखता है। वास्तुशास्त्र की मानें तो घर पर इस्तेमाल होने वाली हर एक वस्तु का हमारे जीवन पर कुछ सकारात्मक या नकारात्मक असर पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से पलंग के नीचे रखे जाने वाली वस्तुओं का भी आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जी हां, ऐसा कहा जाता है कि यदि पलंग के नीचे घर का कबाड़ रखा गया हो तो इसका हमारे जीवन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कहते हैं कि इससे व्यक्ति की शादी में काफी दिक्कतें आने लगती हैं। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति की शादी में रुकावटें आ रही हों, उसे अपने पलंग के नीचे भूलकर भी कबाड़ नहीं रखना चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि पलंग के नीचे लोहे का सामान भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा ना करने से शादी में देरी होने लगती है। कहा जाता है कि इस वास्तु दोष के कारण ही समस्त योग्यता होने के बावजूद लड़के या लड़की की शादी में बहुत देरी होने लगती है। इसके साथ ही पलंग के नीचे घर के टूटे-फूटे सामान व फटे-पुराने जूते रखने के लिए भी मना किया गया है। कहते हैं कि इससे घर में नकारात्मकता आती है जिससे परिवार वालों के रिश्ते खराब हो जाते हैं।
ज्योतिष के अनुसार कुंडली में चंद्रमा और शनि की दिशा खराब होने पर व्यक्ति को नींद संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा व्यक्ति की पलंग के नीचे गंदगी होने की वजह से भी हो सकता है। कहा जाता है कि यदि रात में सोते समय आपको तनाव महसूस हो और नींद ना आए तो यह वास्तुदोष की वजह से हो सकता है। ऐसे में हम सभी को यह सलाह दी जाती है कि अपनी पलंग के नीचे भूलकर भी गंदगी नहीं करनी चाहिए। कहते हैं पलंग के नीचे की जगह के साफ-सथुरा होने से परिवार में समृद्धि आती है।