हस्तरेखा विज्ञान बड़ा ही दिलचस्प है। इसमें हाथ की रेखाओं के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में आंकलन किया गया है। आज हम आपको बताएंगे कि हाथ की सूर्य रेखा का सरकारी नौकरी लगने या नहीं लगने से क्या कनेक्शन है। जी हां, हस्तरेखा विज्ञान में इस बारे में विस्तार से बात की गई है। सामान्य तौर पर ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति का सूर्य मजबूत होता है उसे अपने जीवन में सरकार से लाभ प्राप्त होता है। हालांकि कमजोर सूर्य वाले भी थोड़ी दिक्कतों के बाद सरकारी लाभ पाने के योग्य हो जाते हैं। मालूम हो कि हाथ की अनामिका को सूर्य की अंगूली कहा जाता है। और अनामिका के शुरुआती पोर का वाला हिस्सा सूर्य पर्वत कहलाता है।

सूर्य पर्वत पर स्थित गोलाकार चिह्न की स्थिति को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं कि जिनके सूर्य पर्वत पर यह चिह्न ठीक अनामिका अंगूली के ठीक बीच में होता है, उन्हें उतना ही बेहतर परिणाम मिलता है। इसके साथ ही सूर्य पर्वत का उठा होना भी काफी शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसे लोगों को सरकार से काफी प्रशंसा मिलती है। दूसरी तरफ, कुछ लोगों के सूर्य पर्वत का हिस्सा अंदर की ओर दबा होता है। मान्यता है कि ऐसे लोगों को आसानी से सरकारी नौकरी नहीं मिलती।

मालूम हो कि यदि सूर्य पर्वत से नीचे की ओर निकलने वाली रेखा कनिष्ठा के निचले हिस्से की ओर जाए तो इसे भी शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसे लोगों की सरकारी नौकरी जल्दी लग जाती है। लेकिन यदि सूर्य पर्वत से नीचे की ओर निकलने वाली रेखा माध्यमा की ओर जाए तो इसे ठीक नहीं माना जाता। इसके अलावा सूर्य पर्वत से सीधे नीचे की ओर निकलने वाली रेखा को भी अच्छा माना गया है। कहते हैं कि ऐसे लोग सरकारी कामों में लीडर की भूमिका निभाते हैं।