Weekly Lucky Zodiac Sign 13 To 19 January 2025: जनवरी माह का तीसरा सप्ताह काफी खास जाने वाला है। इस सप्ताह की बात करें, तो सूर्य और बुध राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिल सकता है। लेकिन इस सप्ताह इन 4 राशियों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो सकता है। 13 के 19 जनवरी के इस सप्ताह में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तो वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध धनु राशि में अस्त होने वाले हैं। बुध और सूर्य की इस स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस सप्ताह की लकी राशियों के बारे में…
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी लकी रहने वाला है। इस राशि के जातकों को नए दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। इसके साथ ही आप किसी पुराने दोस्त से भी मिल सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। आपकी मेहनत और लगन को देखते हुए हर कोई आपकी सराहना करेगा। इसके साथ ही उच्च अधिकारी भी प्रसन्न होंगे। व्यापार में भी लाभ मिलने के पूरे योग बन रहे है। आपको खूब सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में धन कमाने में सफल हो सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा जाने वाला है। सुख-सुविधाओं की तेजी से वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही घर में खुशियों का आगमन हो सकता है। करियर केक्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। खुद का व्यापार कर रहे जातकों को इस सप्ताह काफी लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा बनाई गई रणनीतियां कामयाब हो सकती है। पैसा कमाने के कई रास्ते खुल सकते हैं। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है।
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
सूर्य सहित अन्य ग्रहों की स्थिति के हिसाब से ये सप्ताह इस राशि के जातकों की किस्मत चमका सकता है। भाई-बहनों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिल सकता है। जीवन में चली आ रही कई समस्याएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की तेजी से वृद्धि हो सकती है। परिवार और पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके साथ ही जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली है।
मीन राशि (Meen Zodiac)
मीन राशि के जातकों के लिए भी ये सप्ताह काफी अच्छा जाने वाला है। इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही अपने भविष्य को लेकर सकारात्मक योजना बना सकते हैं। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो इस सप्ताह शानदार रहने वाला है। नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं। अपनी नेतृत्व क्षमता की बल पर सकारात्मक परिणाम ला सकते हैं। व्यापार में भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही आय में तेजी से वृद्धि होने वाली है। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। ऐसे में उसकी किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती रहती है। ऐसे में चंद्रमा की वृषभ राशि में गुरु बृहस्पति के साथ युति हुई है, जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं 12 राशियों का हाल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।