Weekly Lucky Rashi 11 to 17 November 2024 (सप्ताह की लकी राशियां): ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से नवंबर माह का दूसरा सप्ताह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी लकी साबित हो सकता है। इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो शनि कुंभ राशि में मार्गी होने वाले हैं। इसके साथ ही सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करने वाले हैं। जहां पहले ही बुध ग्रह विराजमान है, जिससे बुधादित्य नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा गुरु के धनु राशि में होने से शुक्र के साथ परिवर्तन राजयोग, मंगल और राहु नवपंचम राजयोग, मंगल नीच राशि में होकर धनलक्ष्मी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में इस सप्ताह कई राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ कोई गुड न्यूज मिल सकती है। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह किन तीन राशियों की चमक सकती है किस्मत…
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा साबित हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है। काम के सिलसिले में आप काफी व्यस्त थे। लेकिन अब परिवार के लिए समय निकालने में सफल हो सकते हैं। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिससे कर्ज से भी निजात मिल सकती है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा, जिससे आप कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं। नया बिजनेस या व्यापार आरंभ करने की सोच है, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। करियर के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल सकता है। नौकरी में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी ये सप्ताह काफी अच्छा जाने वाला है। जीवन में कई खुशियों का आगमन हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों को कई नए अवसर मिल सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को भी लाभ मिल सकता है। कमाई के नए रास्ते खुलेंगे। इससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। समाज में मान-सम्मान की वृद्धि देखने को मिलेगी। वाहन, घर खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता हासिल हो सकती है। वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
कर्क राशि के जातकों के लिए भी ये सप्ताह अच्छा जाने वाला है। जिस काम में आप लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं, तो उसमें अब सफलता हासिल हो सकती है। लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। बेकार के कामों से छुटकारा मिल सकता है। आप अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं। नए दोस्तों और लोगों से मुलाकात हो सकती है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी।
नवंबर माह के दूसरे सप्ताह कैसी होगी 12 राशियों का भविष्य? एक क्लिक में देखें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।