Weekly Lucky Rashi 10 To 16 March 2025 (सप्ताह की लकी राशियां): मार्च का दूसरा सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है। इस हफ्ते शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में गोचर कर रहे हैं, जिससे मालव्य राजयोग बन रहा है। इसे बेहद शुभ और प्रभावशाली योग माना जाता है, जो करियर, धन और सफलता के नए अवसर लेकर आता है। इसके अलावा इस हफ्ते नीच भंग, लक्ष्मी नारायण जैसे राजयोगों का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस हफ्ते कई राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता बहुत ही शुभ रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस सप्ताह कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। बिजनेस करने वालों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है या अटका हुआ पैसा वापस आ सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
सिंह राशि (Singh Zodiac)
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह मेहनत का पूरा फल जरूर मिलेगा। यदि आप किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो इस हफ्ते उसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा। व्यापारियों को भी इस समय का पूरा लाभ मिलेगा। लंबे समय से चल रही कोई डील फाइनल हो सकती है, जिससे भविष्य में बड़ा मुनाफा होगा। लव लाइफ के लिए भी यह सप्ताह शानदार रहेगा। यदि आप अपने रिश्ते को शादी में बदलना चाहते हैं तो परिवार की तरफ से मंजूरी मिल सकती है। दांपत्य जीवन में भी सुख और प्रेम बना रहेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा रहेगा। यदि आप किसी बीमारी से परेशान थे तो इस हफ्ते आपको राहत महसूस होगी और पहले से बेहतर स्थिति में रहेंगे। पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा। माता-पिता को संतान से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह किसी वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग मिलेगा, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। व्यापारियों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा। नए निवेश से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। लव लाइफ के लिहाज से भी यह सप्ताह अनुकूल रहेगा, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।
मार्च माह के दूसरे सप्ताह में चतुर्ग्रही योग के साथ मालव्य, नीच भंग, लक्ष्मी नारायण जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशियों को भाग्य का साथ मिल सकता है। जानें मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।