Weekly Love Prediction 02 to 08 October 2023: अक्टूबर माह का पहला सप्ताह प्यार के मामले में काफी अच्छा जा सकता है। चंद्रमा की स्थिति  के हिसाब से किसी भी जातक की लव लाइफ और वैवाहिक जीवन के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं। बता दें कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चंद्रमा मेष, वृषभ, मिथुन राशि में संचार करेंगे। चंद्रमा की स्थिति के हिसाब से कई राशियों की लव लाइफ बेहतर हो सकती है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। जानिए ज्योतिष चिराग दारूवाला से कैसा बीतेगा लव लाइफ के मामले में ये सप्ताह।

मेष साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि इस सप्ताह आपके पास प्यार के लिए टाइम कुछ कम रहेगा और आप अन्य काम में ज्यादा बिजी रहेंगे। इस वजह से आपका मन अपने प्रेम संबंध की तरफ़ कम लगेगा। अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए आपको इस तरफ फोकस करने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में जीवन में खुशियां दस्तक देंगी एवं मन प्रसन्न रहेगा। पार्टनर के साथ वक्त बिताने के लिए कुछ समय निकालना जरूरी है।

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि प्रेम संबंधों यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है और इस सप्ताह पार्टनर के साथ आपके प्रेम में वृद्धि होगी एवं मन प्रसन्न रहेगा। हालांकि सप्ताह के अंत में आपस में किसी बात को लेकर अहम के टकराव बढ़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अगर आपके बीच कोई विवाद है तो इसे मिल बांटकर अच्छे से सुलझाएं। बहस करने से संबंधों में और तल्खी बढ़ती है।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि प्रेम संबंध में इस सप्ताह समय अनुकूल रहेगा और सुखद अनुभूति रहेगी एवं किसी महिला की मदद से आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में हालांकि किसी पितृतुल्य व्यक्ति की वजह से मन चिंतित रहेगा एवं प्रेम संबंधों में इसका प्रतिकूल असर हो सकता है। आपको बड़ों के सामने अपनी बात रखने के लिए अभी कुछ वक्त और इंतजार करना चाहिए।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल

गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह की शुरुआत में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा। लव लाइफ में एक नई सोच या फिर एक नई शुरुआत आपके जीवन में रौनक़ लेकर आ सकती है। सप्ताह के अंत में किसी बड़े- बुज़ुर्ग के आशीर्वाद से जीवन में खुशियां दस्तक देंगी एवं मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के लोग भी आपके संबंधों को समझेंगे और आपको समय देंगे। कुल मिलाकर पार्टनर के साथ सप्ताह अच्छा बीतेगा।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि प्रेम संबंध में सुखद अनुभव रहेंगे एवं आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। आप अपने साथी के साथ पार्टी मूड में रह सकते हैं। सप्ताह के अंत में मन प्रसन्न रहेगा एवं आप अपने साथी के साथ किसी रमणीय स्थल पर घूमने फिरने का मन बना सकते हैं। भाग्‍य आपका साथ देगा और प्‍यार के मामलों में आपको खुशी के क्षण प्राप्‍त होंगे।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि प्रेम संबंध सुदृढ़ होंगे एवं आपसी अंडरस्टैंडिंग भी बेहतर रहेगी। आप अपने साथी के साथ अच्छा सामंजस्य स्थापित करने में सक्षम रहेंगे। सप्ताह के अंत में समय अनुकूल तो रहेगा लेकिन फिर भी अधिक सुकून की कामना रहेगी। इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ प्यार में डूबे रहेंगे और लुत्फ उठाएंगे।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि प्रेम संबंध में समय रोमांटिक रहेगा लेकिन सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी रिलेशनशिप में आने वाले किसी भी यात्रा या फिर बदलाव को लेकर थोड़ा संशय में रहेंगे। आपको फैसला लेने में उलझन होगी कि क्या आपके लिए अच्‍छा है और क्या बुरा है। सप्ताह के अंत में अपनी लव  की तरफ आपको थोड़ा सा अधिक मेहनत की आवश्यकता रहेगी। पार्टनर को अधिक वक्‍त देना होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपनी लव लाइफ़ को लेकर परेशान रहेंगे एवं किसी महिला के हस्तक्षेप की वजह से मन दुखी रहेगा। सप्ताह के अंत में भी अपने प्रेम संबंध को लेकर बेचैनी रहेगी एवं मुंह से निकली कटु वाणी आप लोगों के बीच में संबंधों को कड़वा कर सकती है। बेहतर होगा कि अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात पसंद नहीं है तो भी उसे पार्टनर से इसके बारे में बताएं।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका अपने प्रेम संबंध को लेकर बेचैनी महसूस कर सकते हैं, मन दुखी रहेगा एवं अकेलापन महसूस कर सकते हैं। अपने सतही के सामने अपनी राय खुल कर सामने रखने से कई समस्याओं का हल निकल सकता है। सप्ताह के अंत में समय रोमांटिक बीतेगा एवं मन प्रसन्न रहेगा।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको प्रेम संबंधों में काफी सुकून प्राप्त होगा एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा। आप अपनी लव लाइफ को अपनी इच्छा के अनुसार मोड़ने में सक्षम रहेंगे। सप्ताह के अंत में भी आप अपने प्रेम संबंध में सुखी रहेंगे एवं आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा। पार्टनर के साथ कहीं घूमने का मूड बना सकते हैं या फिर होली की पार्टी भी कर सकते हैं।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि प्रेम संबंध में समय सुखद रहेगा लेकिन स्थितियां शनै शनै आपके अनुकूल होंगी। सप्ताह के अंत में किसी अन्य व्यक्ति को लेकर मन बेचैन हो सकता है, जिससे व्याकुलता बढ़ेगी। इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच परिवार के सदस्यों का हस्तक्षेप बढ़ने के कारण चीजों में थोड़ा बदलाव आ सकता है और आप दोनों के बीच कुछ अलगाव हो सकता है।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल

गणेश जी कहते हैं कि प्रेम संबंध में आपको इस सप्ताह तवज्जोह मिलेगी और तभी समय आपके लिए अनुकूल होता चला जाएगा। सप्ताह का अंत पार्टनर के साथ सुखद पलों में बीतेगा। आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा एवं मन प्रफुल्लित रहेगा। आप इस बार वीकेंड पर कहीं घूमने जाने के बारे में सोच सकते हैं और पार्टनर के साथ मस्ती करेंगे।