Marriage Dates In 2020: जून का महीना चल रहा है। 31 मई से शुक्र अस्त हैं जो 9 जून को फिर से उदित होने जा रहे हैं। जिससे शादी ब्याह जैसे शुभ कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे। कोरोना संकट के चलते बीते महीनों में कई लोगों की शादियां टल गईं। जिसके लिए आगे के मुहूर्तों की तलाश की जा रही है। हिंदू धर्म में शादी के लिए शुभ मुहूर्त का होना बहुत जरूरी है। जून में इस शुभ काम के लिए कुछ ही तारीखें शेष रह गई हैं। जानिए जून से लेकर दिसंबर तक मैरिज के शुभ मुहूर्त…
जून से दिसंबर तक विवाह मुहूर्त: 9 जून से शुक्र ग्रह के उदय के साथ 11 जून से फिर से शादी ब्याह के काम होने लगेंगे। इस महीने की 11, 15, 17, 27, 29, 30 तारीख विवाह के लिए शुभ है। इसके बाद अगले चार महीनों तक यानी जुलाई से लेकर नवंबर तक शादी ब्याह के कार्यों पर पूरे तरीके से रोक लग जाएगी। नवंबर की बात करें तो इस महीने की 27, 29 और 30 तारीख विवाह के लिए शुभ मानी जा रही है। यानी नवंबर में भी आपके पास 3 ही मुहूर्त शादी के लिए रहेंगे। दिसंबर में 1, 7, 9, 10 और 11 तारीखों को विवाह किया जा सकता है।
चतुर्मास में नहीं होते शुभ कार्य: इस बार चतुर्मास 1 जुलाई से लगने जा रहा है जो 24 नवंबर तक रहेगा। मान्यता है कि इस दौरान भगवान विष्णु चिर निद्रा में चले जाते हैं। इसलिए इन चार महीनों में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किये जाते। इन दौरान सावन, भादो, अश्विन और कार्तिक का महीना आएगा। कार्तिक शुक्ल एकादशी को प्रभु जागकर सृष्टि का कार्यभार पुन: संभालते हैं। जिससे शुभ और मांगलिक कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाते हैं। चतुर्मास देवशयनी एकादशी यानी आषाढ़ शुक्ल एकादशी से शुरू होकर देवोत्थानी एकादशी यानी कार्तिक शुक्ल एकादशी पर समाप्त होता है।
सूर्य का धनु राशि में प्रवेश: इसी तरह जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाते हैं तब भी शादी ब्याह के कार्य नहीं किये जाते। साल 2020 में 15 दिसंबर से सूर्य धनु राशि में आ जाएंगे और एक महीने तक इसी राशि में गोचर करने के बाद 15 जनवरी साल 2021 में मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के मकर में आते ही मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।
2021 में विवाह मुहूर्त (Wedding/Marriage Dates In 2021):
जनवरी – 18
फरवरी- 15, 16 (रात्रि में विवाह मुहूर्त नहीं है)
मार्च- विवाह मुहूर्त नहीं है
अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
मई- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29, 30
जून- 3, 4, 5, 20, 22, 23, 24
जुलाई- 1, 2, 7, 13, 15
नवंबर- 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30
दिसंबर- 1, 2, 6, 7, 11, 13

