Astrology: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से कई लाभ होने की मान्यता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में फंसा हुआ पैसा वापस पाने के भी उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं, जिन्हें करने से फंसा हुआ यानि की रूका हुआ धन वापस मिलने की मान्यता है।
फंसा हुआ धन प्राप्ति के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कृष्ण बीज मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस मिलने की मान्यता है। धन की देवी मां लक्ष्मी की विधि-विधान से नियमित पूजा- अर्चना करने से भी लाभ होने की मान्यता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार फंसा हुआ पैसा वापस पाने के उपाय
वास्तु शास्त्र में भी फंसा हुआ पैसा वापस पाने के कई उपाय बताए गए हैं। वैदिक शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में तिजोरी का स्थान होना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर का स्थान होता है। साथ ही कुबरे और मां लक्ष्मी की मूर्ति भी तिजोरी में रखें। वहीं एक दूसरी मान्यता के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा धन का कोना माना जाता है। इस दिशा में हरे पौधे लगाने चाहिए। इससे फंसा हुआ पैसा मिलने की मान्यता है।
फंसा पैसा पाने के ज्योतिष उपाय
-शनिवार के दिन दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही बजरंग बाण का पाठ करें।
-मंगलवार और बुधवार को कर्च का लेन-देन न करें।
-शुक्रवार के दिन कपूर का काजल बनाएं। भोजपत्र पर काजल से उस व्यक्ति का नाम लिखें, जिसे आपने पैसा दिया है। अब भोजपत्र पर 7 बार थपकी देकर उसे तिजोरी में रख दें।
-नियमित रूप से धन की देवी लक्ष्मी और धन कुबेर की पूजा करें।
-बुधवार के दिन किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए।
इन पौधों को भी लगाने से आता है धन
वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार बेल, बांस,अनार, मनी प्लांट और दूब के पौधे लगाने से भी धन प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सुख-समद्धि बनी रहती है। इन पौधों को लगाने से कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता साथ ही कोराबर आदि में बढ़ोतरी होने की भी मान्यता है।