Taurus Yearly Horoscope 2026, Vrishabh Varshik Rashifal (वृषभ वार्षिक राशिफल 2026): ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृष राशि के जातकों के लिए नया साल मिला-जुला जाने वाला है। इस राशि के स्वामी शुक्र साल के आरंभ में धनु राशि में होंगे। ज्योतिष में शुक्र को भोग विलास, प्रेम-आकर्षण, भौतिक सुख, धन-वैभव, ऐश्वर्य आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में नए साल 2026 में शुक्र की स्थिति में बदलाव (Shukra Gochar 2026) का असर इस राशि के जातकों के जीवन में काफी अधिक देखने को मिलने वाला है। ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो शनि मीन राशि में, राहु कुंभ और मकर, केतु सिंह और कर्क राशि में विराजमान रहेंगे। इसके अलावा देवताओं के गुरु साल के मध्य में कर्क राशि में रहकर हंस राजयोग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा नए साल में गुरु अतिचारी गति से आगे बढ़ेंगे। ऐसे में वह मिथुन, सिंह और कर्क राशि में रहेंगे। इसके अलावा मंगल, बुध, सूर्य, शुक्र और चंद्रमा एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते रहेंगे, जिससे इस राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इस साल गजकेसरी, महालक्ष्मी, विपरीत, केंद्र त्रिकोण राजयोग, समसप्तक, नवपंचम जैसे राजयोगों का निर्माण होगा। आइए जानते हैं वृषभ राशि (Vrishabha Rashifal 2026) वालों को करियर, कारोबार, सेहत, लव लाइफ और पारिवारिक जीवन के मामले में कैसा बीतेगा नया साल…
वृषभ राशि के जातकों की नए साल में आर्थिक स्थिति ( Taurus Zodiac Finance 2026)
वृषभ राशि के जातकों की नए साल में आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है। गुरु बृहस्पति की स्थिति की बात करें, तो वह मिथुन राशि में रहकर इस राशि के फाइनेंस हाउस में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। आमदनी के कई नए स्त्रोत खुलेंगे। विभिन्न तरीकों, संचार शैली या फिर अन्य माध्यमों से धन कमा सकते हैं। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी।इसके साथ ही इस राशि के स्वामी शुक्र भी पूरे वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रखने वाले हैं। इसके अलावा माता के स्वास्थ्य,ट्रांसफर, घर का रिनोवेशन, वाहन, घर या फिर पशुओं को खरीदने में धन खर्च कर सकते हैं। बीच-बीच में पैसों की कमी हो सकती है। लेकिन अंत में आपको सफलता हासिल होगी। 2 जून के बाद आपकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होगी, क्योंकि गुरुदेव बृहस्पति की शक्तिशाली दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर पड़ेगी। नया वाहन, घर आदि खरीद सकते हैं।
वृष राशि वालों का नए साल में बिजनेस में लाभ ( Taurus Zodiac Business 2026)
इस राशि को जातकों को नए साल में किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। मिथुन राशि में रहकर गुरु भाग्य स्थान को देखेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का साथ पूरा मिलेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। गुरु की दृष्टि इनकम हाउस में पड़ने के कारण व्यापार करने वाले जातकों को नए ऑर्डर, प्रोजेक्ट मिल सकता है। 02 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति आपके लाभ भाव को देखेंगे। ऐसे में आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। व्यापार के मामले में इस साल राहु-केतु का गोचर आपके लिए थोड़ा मुश्किलें बढ़ा सकता है। कोई नया व्यापार, निवेश आदि समझदारी से करेंगे, तो आपको अच्छी खासी सफलता हासिल हो सकती है। साल 2026 में आप सावधानी के साथ आगे बढ़ेंगे तो व्यापार में खूब सफलता हासिल हो सकती है।
वृषभ राशि के जातकों का नए साल में करियर और शिक्षा ( Taurus Zodiac Career 2026)
शनि आपके भाग्य और नौकरी के स्वामी हैं। यही वह ग्रह है जो आपके जीवन में कई बड़े बदलाव कर सकता है। इसके साथ ही बृहस्पति की दृष्टि भाग्य स्थान, इनकम हाउस और दांपत्य भाव पर रहेंगे। ऐसे में करियर के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है। आपको अच्छी खासी स्कॉलरशिप भी मिल सकती है। 2 जून से 31 अक्टूबर तक गुरु बृहस्पति इस राशि के लाभ भाव और आठवें भाव के भी स्वामी होकर तीसरे भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को उच्च शिक्षा का भी मौका मिल सकता है। शोध, कानून, पर्यटन आदि क्षेत्रों में शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। कुल मिलाकर नया साल 2026 शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा लाभ मिल सकता है।
नौकरीपेशा जातकों के लिए भी साल 2026 काफी अच्छा जा सकता है। गुरु बृहस्पति के कारण इस राशि के जातकों को नई नौकरी मिल सकती है। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। साल के शुरुआत में गुरु लाभ भाव में और फिर दूसरे भाव में रहेंगे। इसके साथ ही आपके छठे भाव को देखेंगे। ऐसे में इस राशि को जातकों को नौकरी के मामले में किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। हालांकि, 5 दिसंबर तक राहु का दशम भाव पर अधिक प्रभाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में कार्यस्थल में बेकार के मामलों से दूर रहे, तो बेहतर होगा। अपने काम से बस मतलब रखें। किसी से झगड़ा, मतभेद न रखें। इससे आपको ही नुकसान हो सकता है।
वृषभ राशि का नए साल में कैसा रहेगा स्वास्थ्य (Taurus Zodiac Health 2026)
माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जैसी परिस्थितियां देखने को मिल सकती हैं। यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए कुल मिलाकर अनुकूल रहने वाला है। 2 जून तक बृहस्पति का दूसरे भाव में गोचर आपकी शारीरिक ऊर्जा और प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगा। 2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति तीसरे भाव में रहेंगे। यह स्थिति भले ही अत्यधिक लाभ न दे, लेकिन उच्च भाव के स्वामी होने से कोई नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। यदि आप नियमित योग, ध्यान और हल्का व्यायाम जारी रखते हैं, तो पूरा वर्ष स्वास्थ्य संतुलित रहेगा।
31 अक्टूबर के बाद बृहस्पति तटस्थ रहेंगे, फिर भी स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्याओं के योग नहीं बनते। केतु का गोचर भी हानिकारक नहीं दिखता, हालांकि यदि पहले से हृदय या सीने से जुड़ी समस्या है, तो सावधानी जरूरी है। शनि की तीसरी दृष्टि के कारण थकान, सुस्ती और शरीर दर्द जैसी हल्की समस्याएं हो सकती हैं। इस राशि स्वामी शुक्र छठे भाव के स्वामी भी हैं, इसलिए वे स्वास्थ्य को सामान्य से बेहतर बनाए रखेंगे। संतुलित आहार और नियमित दिनचर्या अपनाकर इस वर्ष आप स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकेंगे।
वृषभ राशि के जातकों का कैसी होगी लव लाइफ और वैवाहिक जीवन ( Love And Married Life Of Taurus Zodiac 2026)
वृषभ राशि के जातकों के लिए नया साल में लव लाइफ मिली-जुली जाने वाली है। पंचम भाव के स्वामी बुध संबंधों में बड़ी समस्या नहीं आने देंगे, लेकिन शनि की दृष्टि सावधान रहने का संकेत देती है। इसलिए प्रेम को हल्के में न लें और मर्यादा में रहते हुए ही भावनाएँ व्यक्त करें, वरना गलतफहमी या मानहानि की स्थिति बन सकती है। बृहस्पति तटस्थ रहेंगे, जबकि शनि सच्चे प्रेमियों को समर्थन देंगे। दिखावे या छल में पड़े लोगों को कठिनाइयाँ झेलनी पड़ सकती हैं।
बृहस्पति की दृष्टि दांपत्य भाव पर पड़ रही है। ऐसे में विवाह योग्य जातकों का विवाह हो सकता है। संतान प्राप्ति के भी सपने पूरे हो सकते है। 2 जून से 31 अक्टूबर तक बृहस्पति की सप्तम भाव पर दृष्टि विवाह के लिए शुभ मानी जाएगी, पर इसके बाद समय थोड़ा कम अनुकूल रह सकता है। वैवाहिक जीवन की दृष्टि से जनवरी से अक्टूबर तक का समय श्रेष्ठ रहेगा।
वृषभ राशि वाले नए साल में करें ये उपाय
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य देव के साथ राम जी, श्री कृष्ण और चंद्र देव की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है। भगवान शिव की आराधना करने से किस्मत का साथ मिल सकता है। इसके साथ ही सुख-संपदा, संतान की प्राप्ति के साथ हर इच्छा पूरी हो सकती है।
नए साल 2026 में देवताओं के गुरु बृहस्पति कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। वह नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
