Vivah Shadi Muhurat 2024 In Hindu Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ और मांगलिक कामों से पहले शुभ-अशुभ मुहूर्त का जरूर ध्यान रखा जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा पर चले जाते है जिसके साथ ही मांगलिक कामों पर पाबंदी लग जाती है। इसके साथ ही देवउठनी एकादशी के साथ एक बार फिर से शादी-विवाह आरंभ हो जाएंगे। बता दें कि बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 को पड़ रही है। इस दिन से एक बार फिर से शादी -ब्याह शुरू हो जाएंगे। बता दें कि साल 2024 के नवंबर और दिसंबर में कुल 18 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। आइए जानते हैं नवंबर और दिसंबर पर कब-कब पड़ रही है विवाह की तिथियां…
जुलाई-नवंबर तक लगा शादी-विवाह में ब्रेक
बता दें कि 17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादशी थी। इस दिन से अगले चार माह के लिए भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले गए थे, जो 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ जाग जाएंगे।
नवंबर 2024 विवाह तिथियां
हिंदु पंचांग के अनुसार, नवंबर में शादी की काफी तिथियां बन रही है। नवबर में विवाह के लिए 11 शुभ दिन है। नवंबर में 12, 16, 17, 18, 22 , 23, 24, 25, 28 और 29 नवंबर को शादी के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त है।
नवंबर 12, 2024, मंगलवार
मुहूर्त: सायं 04:04 से सायं 07:10 तक
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
तिथि: द्वादशी
नवंबर 13, 2024, बुधवार
मुहूर्त: दोपहर 03:26 से रात्रि 09:48 तक
नक्षत्र: रेवती
तिथि: त्रयोदशी
नवंबर 16, 2024, शनिवार
मुहूर्त: प्रातः 11:48 से अगले दिन 06:47 ए एम, नवम्बर 17
नक्षत्र: रोहिणी
तिथि: द्वितीया
नवंबर 17, 2024, रविवार
मुहूर्त: प्रातः 06:47 से अगले दिन प्रातः 06:48, नवम्बर 18
नक्षत्र: रोहिणी, मृगशिरा
तिथि: द्वितीया, तृतीया
नवंबर 18, 2024, सोमवार
मुहूर्त: प्रातः 06:48 से प्रातः 07:56 तक
नक्षत्र:मृगशिरा
तिथि: तृतीया
नवंबर 22, 2024, शुक्रवार
मुहूर्त: रात्रि 11:44 से अगले दिन प्रातः 06:51, नवंबर 23
नक्षत्र: मघा
तिथि: अष्टमी
नवंबर 23, 2024, शनिवार
मुहूर्त: प्रातः 06:51 से प्रातः 11:42 तक
नक्षत्र: मघा
तिथि: अष्टमी
नवंबर 25, 2024, सोमवार
मुहूर्त: रात्रि 01:01 से अगले दिन प्रातः 06:53, नवंबर 26
नक्षत्र: हस्त
तिथि: एकादशी
नवंबर 26, 2024, मंगलवार
मुहूर्त: प्रातः 06:53 से अगले दिन प्रातः 04:35, नवंबर 27
नक्षत्र: हस्त
तिथि: एकादशी
नवंबर 28, 2024, बृहस्पतिवार
मुहूर्त: प्रातः 07:36 से अगले दिन प्रातः 06:54, नवंबर 29
नक्षत्र: स्वाती
तिथि: त्रयोदशी
नवंबर 29, 2024, शुक्रवार
मुहूर्त: 06:54 ए एम से 08:39 ए एम
नक्षत्र: स्वाती
तिथि: त्रयोदशी
दिसंबर 2024 विवाह तिथियां
दिसंबर महीने में थोड़ी कम विवाह की तिथियां है, जो 14 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। इस माह विवाह के लिए सिर्फ 5 तिथियां है। बता दें कि दिसंबर माह में 04, 05, 09, 10 और 14 दिसंबर को विवाह कर सकते हैं।
दिसंबर 4, 2024, बुधवार
मुहूर्त: सायं 05:15 से अगले दिन रात्रि 01:02 तक, दिसंबर 05
नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा
तिथि: चतुर्थी
दिसंबर 5, 2024, बृहस्पतिवार
मुहूर्त: दोपहर 12:49 से सायं 05:26
नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा
तिथि: पञ्चमी
दिसंबर 9, 2024, सोमवार
मुहूर्त: दोपहर 02:56 से अगले दिन रात्रि 01:06 , दिसंबर 10
नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद
तिथि: नवमी
दिसंबर 10, 2024, मंगलवार
मुहूर्त: रात्रि 10:03 से अगले दिन प्रातः 06:13, दिसंबर 11
नक्षत्र: रेवती
तिथि: दशमी, एकादशी
दिसंबर 14, 2024, शनिवार
मुहूर्त: 07:04 ए एम से 04:58 पी एम
नक्षत्र: रोहिणी
तिथि: चतुर्दशी
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।