Vivah ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह शांति सहित कई अन्य उपाय भी बताए गए हैं। शीघ्र विवाह के भी उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से विवाह में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं और जातक का विवाह जल्द होता है। आइए जानते हैं कि वह कौन से ज्योतिषीय उपाय हैं, जिन्हें करने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होने की मान्यता है।
ज्योतिश शास्त्र के अनुसार कुंडली में मांगलिक दोष, गुरु बृहस्पति और शुक्र ग्रह की कमजोर स्थिति आदि कारणों से जातकों को विवाह में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इन कारणों से विवाह में आती हैं अड़चने
मांगलिक दोष होने पर विवाह में अड़चने आती हैं। अगर किसी जातक की शादी हो गई है और वह मांगलिक है, तो उसको हमेशा परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है। इसलिए मांगलिक की शादी मांगलिक से ही की जाती है। इससे मांगलिक दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
यदि कुंडली में सातवें भाव का स्वामी क्रूर ग्रहों से पीड़ित है,तो जातक को विवाह में देरी का सामना करना पड़ता है। गुरु बृहस्पति के बलहीन होने से भी विवाह में परेशानियां आती हैं। कुंडली में अगर गुरु बृहस्पति किसी क्रूर ग्रह से पीड़ित हैं, तो वह बलहीन हो जाते हैं। वहीं अगर शुक्र ग्रह कमचोर स्थिति में हैं,तो भी विवाह में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कुंडली के नौवें अंश को नवांश कुंडली कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे जातकों के विवाह का पता चलता है। यदि नवांश कुंडली में दोष है, तो विवाह में बाधाएं आती हैं।
शीघ्र विवाह के उपाय (Marriage Remedy)
-जातकों को पीला रंग धारण करना चाहिए।
-नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए।
-पूजा स्थल या पूजा घर में नवग्रह यंत्र स्थापित कर पूजा करनी चाहिए।
-गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए।
-गुरुवार के दिन केले के पौधे की पूजा करें और देसी घी का दीपक जलाएं।
-शिव पार्वती का पूजा करें।
-बड़ों का सम्मान करें।
– गुरुवार के दिन व्रत रहें।
– 16 सोमवार का व्रत रखें।
– यदि मांगलिक दोष है, तो मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें।