Vish Yog In Kumbh: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है और चंद्रमा को सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। जहां शनि ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं, तो वहीं चंद्रमा को सवा 2 दिन का समय लगता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जहां पर पहले से ही शनि विराजमान है। ऐसे में शनि और चंद्रमा की युति से विष नामक अशुभ योग का निर्माण हो रहा है। विष योग बनने से की राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जानें विष योग बनने से किन राशियों को रहना होगा संभलकर।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और चंद्रमा की युति से विष योग बनता है। इस योग का बनने से जातक के मन और मस्तिष्क पर अधिक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में जातकों को तनाव, बेचैनी, चिंता जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा पड़ता है और रिश्तों पर भी खटास उत्पन्न होती है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में शनि आठवें भाव में स्थित है और चंद्रमा भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को परिवार या फिर ऑफिस के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ ही परिवार के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। ऐसे में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में शनि नौवें भाव में स्थिति है। ऐसे में विष योग नवम भाव में बन रहा है। जिसके कारण अधिक खर्च से परेशान हो सकते हैं। इसके साथ ही कर्ज का भी सामना करना पड़ सकता है। कड़ी मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं होगी ।ऐसे मे तनाव का सामना कर सकते हैं। रिश्तों में भी थोड़ा सा तनाव रहेगा। वैवाहिक जीवन की बात करें, तो पति-पत्नी को थोड़ा गुस्सा बढ़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने अहंकार को हावी न होने दें। इसके साथ ही व्यापार में भी कोई भी निर्णय थोड़ा सोच-समझकर लें, क्योंकि इससे आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
विष योग इस राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इस राशि में शनि सातवें भाव में स्थित है। ऐसे में अपने काम को लेकर थोड़ा असंतुष्ट हो सकते हैं। इसके साथ ही तनाव के कारण सहकर्मियों से किसी बात को लेकर भी अनबन हो सकती है। व्यापार में थोड़ा कम मुनाफा मिलेंगे। इससे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। धन हानि के भी प्रबल योग बन रहे हैं। शनि के कारण मोटा खर्च हो सकता है। पारिवारिक जीवन और लव लाइफ में भी बुरा असर पड़ सकता है। रिश्तों के लेकर खुद पर भरोसा रखें। दूसरों की बातों को अपने ऊपर बिल्कुल भी हावी न होने दें।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
