Malavya Rajyog 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सितंबर में शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। वहीं इस राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को नई नौकरी के साथ अपार धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग लाभकारी साबित हो सकता है क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि से सप्तम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा। वहीं आपकी कमाई के साधनों में भी वृद्धि होगी। आपके अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। साथ ही जो लोग पार्टनरशिप का बिजनेस करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। वहीं इस दौरान अविवाहित लोगों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। साथ ही इस अवधि में आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आप लोगों की राशि से करियर और कारोबार के स्थान पर बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान व्यापारियों को इस अवधि में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है। वहीं आपकी आय के एक से अधिक स्रोत भी बन सकते हैं। आपकी सभी अधूरी मनोकामनाएं इस दौरान पूर्ण होने वाली है। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
मालव्य राजयोग के बनने से कुंभ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको मेहनत के साथ- साथ किस्मत का साथ मिलेगा। वहीं आपकी मुलाकात समाज में उच्च पदस्थ सदस्यों से होगी। साथ ही भविष्य में आपको इन व्यक्तियों से बड़ा लाभ भी मिलने वाला है। साथ ही इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को इस समय किसी परीक्षा में सफलता हाथ लग सकती है।