Venus Uranus Conjunction: 2 मई 2025 को एक खास खगोलीय घटना घटने वाली है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस दिन शुक्र और अरुण (यूरेनस) ग्रह एक-दूसरे के बिल्कुल करीब, यानी 0 डिग्री पर आ जाएंगे। ज्योतिष में इस घटना को ‘पूर्ण युति’ कहा जाता है। द्रिक पंचांग के मुताबिक, शुक्र और अरुण 2 मई को रात में 10 बजकर 24 मिनट से युति करेंगे। ज्योतिष में यूरेनस को भी बड़ी अहमियत दी जाती है, क्योंकि यह अचानक बदलाव, स्वतंत्रता और क्रांतिकारी सोच का प्रतीक माना जाता है। वहीं, शुक्र प्रेम, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक है। ऐसे में शुक्र और यूरेनस की युति कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है। इन राशियों को इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति और सीनियर अधिकारियों से सराहना मिल सकती है। बिजनेस करने वालों के लिए भी नए ग्राहक और फायदे के मौके बनेंगे। शादीशुदा जीवन में खुशहाली रहेगी और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। स्वास्थ्य भी सामान्य रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों के लिए भी यह समय तरक्की भरा रहेगा। नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं। जो लोग नई जॉब ढूंढ रहे हैं, उन्हें भी अच्छी खबर मिल सकती है। व्यापार में विस्तार के योग बन रहे हैं और नए साझेदार मिलने से मुनाफा बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में भी अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मीन राशि (Meen Zodiac)
मीन राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ है। नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बिजनेस में नई पार्टनरशिप और अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। पारिवारिक जीवन में भी प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। शादीशुदा और अविवाहित दोनों के लिए यह समय खुशियों भरा रहेगा। क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोग भी अच्छा नाम कमा सकते हैं। छात्रों को पढ़ाई में शानदार सफलता मिलेगी।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।