Shukra Gochar 2022: भौतिक सुख और प्रेम देने वाले शुक्र के गोचर का सभी पर बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं। सूर्य पहले से ही अपनी राशि में है। सूर्य 31 अगस्त से 23 सितंबर तक सिंह राशि में रहेगा। इस दौरान शुक्र लोगों की आर्थिक स्थिति, आराम, प्रेम-जीवन आदि को प्रभावित करेगा। ज्योतिष के अनुसार शुक्र का गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है। आइए जानते हैं कौन सी राशियां हैं जिन पर राशि परिवर्तन से शुक्र को काफी लाभ होने वाला है-

मेष (Aries) : कामकाज के मोर्चे पर यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपका करियर नई दिशा में आगे बढ़ेगा। इस राशि के शादीशुदा लोगों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। शुक्र आपके पंचम भाव में है, जिससे आपके लिए संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

कर्क (Cancer) : धन के मामले में यह समय आपके लिए बहुत अच्छा संकेत दे रहा है। इस दौरान आपकी आर्थिक समस्या का समाधान हो सकता है। आपको आय का कोई नया स्रोत मिलने की संभावना है। अगर आप कोई लंबी अवधि का निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए यह सही समय है। इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मानसिक रूप से भी आप काफी मजबूत रहेंगे।

सिंह (Leo): इस दौरान आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। प्रोफेशनल स्तर पर भी आपको अच्छे मौके मिल सकते हैं। कुछ नए और अच्छे दोस्त बन सकते हैं। इस दौरान आपकी कुछ प्रतिष्ठित लोगों से भी मुलाकात होगी। लव लाइफ हो या मैरिड लाइफ, अगर आपके रिश्ते में खटास आ गई है तो इस दौरान सारी कड़वाहट दूर हो जाएगी।

कन्या (Virgo) : काम के सिलसिले में आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकी यह यात्रा काफी लाभदायक रहने की संभावना है। अगर आप इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का काम करते हैं या आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी लकी रहने वाला है। इसके अलावा यदि आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको नए और अच्छे अवसर मिल सकते हैं।

तुला (Libra) : आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो सकती है। अचानक धन लाभ होने की संभावना है। मित्रों के साथ मौज-मस्ती करने के अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। संतान पक्ष से प्रसन्नता रहेगी। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।