Venus Transit In Purva Phalguni Nakshatra: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को विलासता, धन, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव होता है। आपको बता दें कि धन, वैभव और सौन्दर्य के ग्रह शुक्र 11 अगस्त को नक्षत्र परिवर्तन कर अपने प्रिय पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस दौरान आकस्मि धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगोंं के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आपके जीवन में काफी समय से चल रही समस्याओं का अंत होगा। आपको नौकरी में किसी दूसरे स्थान से अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है। वहीं इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही जो नौकरपेशा लोग हैं, उनको इस समय कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इस दौरान आप समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र ग्रह का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। साथ ही इस समय व्यापारियों को कारोबार में आय के नए रास्ते खुलेंगे और नौकरी में आपके वेतन में वृद्धि और पदोन्नति के योग बन रहे हैं। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही आपका सुख- सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। वहीं इस समय इच्छाओं की पूर्ति होगी और धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे। वहीं अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है तो वह विवाह में तब्दील हो सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के शुक्र नक्षत्र परिवर्तन से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त अनुकूल रहेगा। आपके लिए आय के नए मार्ग खुलेंगे। साथ ही इस समय निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही इस अवधि में व्यापारियों की कोई बड़ी डील हो सकती है। जिससे आपको भविष्य में लाभ होगा। साथ ही इस दौरान आपको संंतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है।