Venus Transit 2022: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। किसी के लिए यह गोचर शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र ग्रह ने 27 फरवरी को अपने मित्र की राशि मकर में प्रवेश किया है।
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग- विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना आदि का कारक माना जाता है। जब शुक्र देव उदय या गोचर करते हैं, तो मनुष्य को इनसे संबंधित फलों की प्राप्ति होती है। वहीं शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं, जिनको विशेष फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन सीं 4 राशियां हैं…
मेष राशि: आपकी राशि के लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और करियर, नाम और प्रसिद्धि के दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए आपको शुक्र का संचरण लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है या फिर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका इंक्रीमेंट लग सकता है। साथ ही व्यापार में इस समय आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है। दूसरे भाव के स्वामी होने से आपको फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है।
वृषभ राशि: आपकी राशि से शुक्र पहले और छठे भाव के स्वामी हैं और आध्यात्मिकता, भाग्य और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार को लेकर कहीं आप यात्रा कर सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है। इस दौरान आप व्यापार में निवेश कर सकते हैं क्योंकि समय आपके लिए अनुकूल है। शुक्र छठे भाव के स्वामी होने से इस समय आपके गुप्त शत्रुओं का नाश होगा और आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।
धनु राशि: आपकी राशि से शुक्र छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और धन संचय, परिवार और वाणी के दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए साधन भी बन सकते हैं। जिन लोगों का वाणी से संबंधित करियर है (वकील, शिक्षक, मार्केटिंग) या इन क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं तो उनको इस समय विशेष फायदा हो सकता है। साथ ही शुक्र के छठे भाव के स्वामी होने से आपकी आय में भी वृद्धि होगी। (यह भी पढ़ें)- Shani Gochar: 30 साल बाद शनि देव करेंगे कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों पर शुरू होगा साढे़साती और ढैय्या का प्रभाव
मीन राशि: आपकी गोचर कुंडली में शुक्र तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और लाभ और इच्छा के 11वें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए मीन राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर अनुकूल परिणाम लेकर आएगा क्योंकि इस दौरान आपको पेशेवर जीवन में सफलता हासिल होगी। साथ ही शुक्र के तीसरे भाव के स्वामी होने से आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको भाई- बहन का भी सहयोग प्राप्त होगा। आपकी कोई व्यवसायिक यात्रा भी हो सकती है। शुक्र के 11वें स्थान में गोचर करने से आपके आय के नए- नए स्त्रोत भी बनेंगे। (यह भी पढ़ें)- Budh Gochar: बुद्धि और व्यापार के दाता बुध करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन 4 राशि वालों को धनलाभ के साथ तरक्की के भी प्रबल योग