Venus Transit In Aquarius: धन-संपदा, आकर्षण के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते हैं। इस समय शुक्र मकर राशि में विराजमान है। वहीं मार्च माह की 7 तारीख को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। शनि की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शुक्र के कुंभ राशि में जाने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

कुंभ राशि में शुक्र के गोचर से सौंदर्य और रचनात्मकता की ओर बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही कुछ राशि के जातकों की नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। आपके कामों की प्रशंसा की जाती है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि में शुक्र बारहवें भाव में गोचर करने वाले हैं । इस भाव को विदेश और व्यय का माना जाता है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही लंबे समय रुका हुआ कोई प्रोजेक्ट एक बार फिर से शुरू हो सकता है। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। इसके साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। शुक्र की कृपा से समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होती है। धन संबंधी कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने वाला है। खुद के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

इस राशि में कुंभ लग्न भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी में ढेरों अवसर मिल सकते हैं। माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। परिवार के वरिष्ट लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। नए अवसर मिलने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो आप अधिक धन संचय करने की कोशिश करें। अपनी वित्तीय लक्ष्यों को पा सकते है। इसके अलावा इस अवधि में निवेश करना भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां ही खुशियां बनी रह सकती है। स्वास्थ्य की बात करें, तो मानसिक और शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

इस राशि में शुक्र पंचम भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को शुभ लाभ मिल सकता है। करियर में पॉजिटिव प्रभाव पड़ने वाला है। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। इसके साथ ही वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आप अपनी एक अलग पहतना बना पाएंगे। नए प्रोजेक्ट में आपका अहम योगदान हो सकता है। इसके साथ ही आपके कनेक्शन करियर को एक उड़ान दे सकते हैं। वित्तीय स्थिति की बात करें, तो आपको खूब लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।