Venus Planet Gochar:  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है । तो उसका सीधा असर मानव जीवन पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 7 अगस्त को धन और वैभव के दाता शुक्र देव कर्क राशि में गोचर करने वाले है। जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिनको यह गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

कन्या राशि: शुक्र ग्रह का गोचर आप लोगों को लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से शुक्र देव 11वें भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। जिससे आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बनने आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही जिन लोगों का करियर मीडिया, फिल्म, बैकिंग या फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा हुआ है उनको यह समय शानदार सिद्ध हो सकता है। साथ ही इस समय आपको व्यापार और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। इस समय आपको भाग्य का भी भरपूर साथ मिल सकता है। जिससे आपको करियर और व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। आप लोग एक पन्ना रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है।

तुला राशि: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह के गोचर से आप लोगों अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र देव ने आपकी गोचर कुंडली से दशम स्थान में भ्रमण करेंगे। जिसे कारोबार और जॉब का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। वहीं इस समय कारोबार का भी विस्तार हो सकता है। साथ ही व्यावसायिक नए संबंध बनने से आपको अच्छा धनलाभ हो सकता हैं। वहीं इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिल सकता है, जिससे आपकी कार्यस्थल पर वाहवाही हो सकती है। वहीं सीनियर्स और साथियों का आपको सहयोग मिल सकता है। आप लोग भी एक ओपन या जरकिन रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्यशाली स्टोन साबित हो सकता है। 

सिंह राशि: शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन करते ही आप लोगों को करियर और कारोबार में सुनहरी सफलता मिल सकती है। क्योंकि आपकी राशि से शुक्र ग्रह दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आप कई माध्यम से धन कमाएंगे। साथ ही आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। व्यापार में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल भी हो सकती है। जिससे आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आप पार्टनरशिप का काम स्टार्ट कर सकते हैं। जिसमें अच्छा धनलाभ हो सकता है।

वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े हुए हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय लाभप्रद साबित हो सकता है। वहीं शुक्र ग्रह आपके तीसरे और दशम भाव के स्वामी हैं, इसलिए इस दौरान आपको छोटे भाई- बहन का साथ मिल सकता है। साथ ही इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर भी आ सकता है। शेयर और स्टॉक बाजार में फायदा हो सकता है।