Venus Transit In Dhanu: वैदिक ज्योतिष अनुसार इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि दिवाली बाद धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन लोगों को धन, पद और वैभव की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ के योग हैं। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है और लोगों के करियर के लिए समय बहुत अनुकूल है। साथ ही इस दौरान आपके माता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। वहीं माता के माध्यम से धनलाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपकी प्रफेशनल लाइफ में बड़े ही सकारात्मक बदलाव आएंगे और जो लोग विदेश से बिजनस करते हैं उनके लिए यह गोचर कमाई करने वाला साबित होगा। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ के योग बनेंगे। साथ ही जो लोग एक्सपोर्ट और इंपोर्ट से संबंधित बिजनेस करते हैं, उनके लिए समय लाभप्रद रहेगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपका वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही इस समय अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं इस दौरान आपको पार्टनरशिप के व्यापार में लाभ हो सकता है। साथ ही बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती है और लोगों के करियर के लिए समय बहुत अनुकूल है। साथ ही इस दौरान आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।