Venus Uday In Cancer: वैदिक ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह को वैभव, धन, ऐश्वर्य, कामुकता और विसासता का कारक गया है। इसलिए जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थित होते हैं, उसको इन सेक्टरों में हमेशा लाभ होता है। वहीं आपको बता दें शुक्र ग्रह कुछ दिन पहले अस्त हुए थे, जिसके बाद वह अब कर्क राशि में उदित हो गए हैं और साल 2025 की शुरुआत तक उदित रहेंगे। इसलिए शुक्र ग्रह के उदित होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का उदित होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर उदित हुए हैं। इसलिए इस समय पका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और मान सम्मान में अच्छी वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएंगे। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही आपकी लाइफ स्टाइल सुधरेगी। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस सयम बेरोजगार लोगों नौकरी मिल सकती है। साथ ही अगर आप कारोबारी हैं, तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र ग्रह का उदय होना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में उदित हुए हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं आपकी क्षमता और योग्यता में अच्छी वृद्धि होगी। वहीं कार्य-व्यापार में आपको अपार सफलता मिलेगी और आमदनी में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। साथ ही इस दौरान आप वाहन या कोई प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शुक्र ग्रह का उदित होना मकर राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र देव आपकी राशि से सप्तम भाव पर उदित हुए हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और बच्चों की उन्नति को देखकर आपका मन प्रसन्न भी होगा। वहीं इस दौरान जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से पंचम और दशम स्थान के स्वामी हैं। इसलिए अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है तो वह विवाह में तब्दील हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।