Venus Transit In Mithun 2025: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को वैभव, धन, ऐश्वर्य, विलासता और कामुकता का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि जून में शुक्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही शुक्र के गोचर से करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ फलादायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से लग्न स्थान पर होगा। इसलिए इस दौरान धन लाभ पर्याप्त मात्रा में होगा और आपको सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से पंचम और 12वें स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। मतलब संतान की नौकरी लग सकती है या शादी हो सकती है। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं जो अविवाहित लोग हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर तुला राशि के लोगों को सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली से भाग्य स्थान पर होगा। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही आप अपने जीवन में पहले से अधिक सकारात्मकता महसूस करेंगे और परिवार के लोगों के साथ धार्मिक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस दौरान जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए धन के दाता शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से 11वें स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। साथ ही आप आय के नए- नए सोर्स से धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं आपके जीवन में तरक्की के योग बन रहे हैं और आपका भाग्योदय होगा। यह समय नए कार्यों की शुरुआत के लिए उत्तम है। रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। विदेश यात्रा या विदेश से लाभ के योग भी बन रहे हैं। वहीं आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे।