Venus Transit In Taurus: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। साथ ही गोचर किसी के लिए सकारात्मक साबित होता है तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि वैभव और धन के दाता शुक्र ग्रह 12 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं । जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको शुक्र के गोचर से करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से लग्न स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय धन लाभ पर्याप्त मात्रा में होगा और आपको सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही शुक्र ग्रह आपकी राशि से पंचम और 12वें स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं जो अविवाहित लोग हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही आप अपने जीवन में पहले से अधिक सकारात्मकता महसूस करेंगे और परिवार के लोगों के साथ धार्मिक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। वहीं इस समय आप छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं। वहीं जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनको किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है वहीं इस दौरान आपको कहीं से रुका धन मिलने से कई रुके कार्य पूर्ण होंगे और आपके जीवन में तरक्की मिलने के योग हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से इनकम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। साथ ही आप आय के नए- नए सोर्स से धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं आपके जीवन में तरक्की के योग बन रहे हैं और आपका भाग्योदय होगा। सथ ही नौकरी में आपको प्रमोशन हासिल होगा आपके जीवन में उन्नति के कई अवसर बन रहे हैं। वहीं आपको निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही इस दौरान आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ होगा।
