Shukra Gochar In Makar: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, लग्जरी, वैवाहिक सुख और धन का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि नवंबर में शुक्र ग्रह शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस समय नौकरी करने वालों को अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध का फायदा भी मिलता नजर आ रहा है। वहीं शुक्र ग्रह के गोचर काल में आपके कार्यों की हर जगह प्रशंसा होगी और अच्छा खासा धन लाभ प्राप्त करने में सक्षम भी होंगे। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं अगर आपका काम- करियर मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग, एक्टिंग, लग्जरी आयटम और कला के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर वृष राशि के जातकों शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही व्यापार के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं और किसी अन्य बिजनस में निवेश भी कर सकते हैं। नौकरी करने वाले को इस अवधि में अच्छे अवसर मिल सकते हैं, जिससे चलते आ करियर में संतुष्ट दिखाई देंगे। वहीं संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस दौरान व्यापारी लोगों की कोई बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है। जिससे भविष्य में लाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। साथ ही नौकरी करने वालों को अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध का फायदा भी मिलता नजर आ रहा है। गोचर काल में आपके कार्यों की हर जगह प्रशंसा होगी। वहीं अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। साथ ही आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं जो लोग संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं, उनको संतान के योग बन रहे हैं।