Shukra Nakshatra Parivartan 2025: वैदिक पंचांग के मुताबिक ग्रह समय- समय पर गोचर करते राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि 26 जून को धन के दाता शुक्र ग्रह कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं। ऐसे में सूर्य के नक्षत्र में शुक्र ग्रह के नक्षत्र का परिवर्तन कुछ राशियों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। साथ ही इन राशियों को अपार पैसा के साथ पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। वहीं संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको काम- कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही व्यवसाय करने वालों को किसी बड़े प्रोजेक्ट या क्लाइंट से लाभ हो सकता है। यह समय कलाकारों और रचनात्मक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अत्यंत अनुकूल है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। साथ ही कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि के जातकों को लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी और अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। परिवार में खुशियां आएंगी और नौकरी या बिजनेस में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। साथ ही इस दौरान व्यापारी वर्ग कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक साबित हो सकता है। इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय कोई पुराना निवेश या रुका हुआ धन वापस मिल सकता है और नया निवेश करने का अवसर भी लाभकारी रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ संबंधों में नई ऊर्जा आएगी। वहीं इस दौरान जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। साथ ही आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ मिलेगा। वहीं इस दौरान आपको उधार धन मिल सकता है।