Shukra Gochar 2024: धन के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। शुक्र को दैत्यों के गुरु कहा जाता है। इसके साथ ही शुक्र सुख-समृद्धि, धन-वैभव, मान-सम्मान, प्रेम, आकर्षण आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों में जरूर पड़ने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र दिसंबर की आरंभ में शनि की राशि मकर में प्रवेश करने वाले हैं। शनि की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों के लिए शुक्रदेव काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। अपने मित्र की राशि में जाने से शुक्र इन तीन राशियों की किस्मत चमका सकता है…
द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्र 2 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इसके साथ ही इस राशि में 28 दिसंबर तक रहने वाले हैं और फिर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र मकर राशि में प्रवेश करके इस राशि के दसवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके अटके हुए काम पूरे होने के साथ हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। व्यापार और करियर के कारण आपको कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे आपको काफी सफलता हासिल हो सकती है। व्यापार की बात करें, तो आपको खूब धन लाभ के साथ कोई नया प्रोजेक्ट या फिर ऑर्डर मिल सकता है। इसके साथ ही करियर में आपके काम की तारीफ हो सकती है। व्यापार के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है और धन की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है।
कन्या राशि (Libra Zodiac)
इस राशि में शुक्र पांचवे भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। इसके साथ ही जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। नौकरी के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है। निवेश, सट्टेबाजी आदि के द्वारा आप खूब धन कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। इसके साथ ही भविष्य के लिए धन बचाने में भी कामयाब होंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं भी समाप्त हो सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
इस राशि के जातकों की बात करें, तो अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है। इस राशि में शुक्र बारहवें भाव में रहने वाले हैं। इसके साथ ही शनि की राशि होने के साथ इस राशि में वह विराजमान है। ऐसे में शुक्र के साथ-साथ शनि की भी कृपा इस राशि के जातकों के जीवन पर बनी रहेगी। किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता के साथ खूब धन लाभ कमा सकते हैं। दोस्तों या फिर परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।