navpancham yoga: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 20 दिसंबर को शुभ नवपंचम योग निर्मित हो रहा है, जिसे 2 बेहद शुभ ग्रह शुक्र और बृहस्पति बना रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत पलट सकती है। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए नवपंचम राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही धन संबंधित मामलों में लाभ होगा। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। साथ ही इस समय आपकी आमदनी बढ़ सकती है और नए निवेश के अवसर भी मिल सकते हैं। वहीं, आपके सामाजिक जीवन के लिए भी बेहतर समय है। वहीं इस दौरान आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। बिजनेस के मामले में आपके पास कई ऐसे ऑफर आएंगे, जो बिजनेस में आपके लिए लाभकारी रहेंगे। वहीं इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
मीन राशि (Meen Zodiac)
नवपंचम राजयोग मीन राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। इस अवधि में नई प्रॉपर्टी खरीदने या निवेश करने का योग है। लंबे समय से चल रहे वित्तीय विवाद समाप्त होंगे। साथ ही आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। वहीं इस अवधि में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं मैरिड लाइफ में मधुरता बढ़ेगी। लव लाइफ में भी निकटता आएगी। परिवार के साथ यात्रा की योजना बन सकती है। साथ ही यह समय आपके लिए नई शुरुआत करने के लिए बेहतरीन है। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए नवपंचम राजयोग का बनना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको फंसा हुआ पैसा मिल सकता है। साथ ही कार्यों में किस्मत का साथ मिल सकता है। वहीं सरकारी नौकरी पाने गोल्डन चांस है। कार्यक्षेत्र से आय के नए स्रोत बनेंगे। साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नई व्यवसायिक डील हो सकती है।