Shukra Gochar 2025: वैदिक पंंचांग के अनुसार 26 जुलाई 2025 को शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 1 अगस्त 2025 को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं और यह वायु तत्व की राशि है। जबकि आर्द्रा नक्षत्र, का स्वामी राहु हैं, ऐसे में शुक्र के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही इन राशियों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। वहीं देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। वहीं आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। साथ ही इस समय आपको हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, नौकरी और व्यवसाय में उन्नति होगी और लंबी दूरी की यात्राएं फायदेमंद रहेंगी। पिता या गुरु से सहायता मिल सकती है। वहीं इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस समय प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से 11 वें भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए मार्ग बन सकते हैं। वहीं इस दौरान नए दोस्त बन सकते हैं और सामाजिक नेटवर्किंग से लाभ मिलेगा। जॉब करने वाले लोगों को आय में वृद्धि और प्रमोशन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही आपका वैवाहिक जीवन और प्रेम लाइफ अच्छी रहेगी। वहीं आपको निवेश से लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही कार्य करने की शैली अच्छी होगी। वहीं वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और साझेदारी के व्यवसाय में बड़ा मुनाफा हो सकता है। कानूनी मामलों में फैसला आपके पक्ष में आएगा और करियर में नई उपलब्धियां मिलेंगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।