Shukra In Ashlesha Nakshatra: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और यश का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव आता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि आपको बता दें कि 20 जुलाई को शुक्र ग्रह पुष्य नक्षत्र से निकलकर आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं इस दौरान आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। वहीं भाग्य का साथ मिलने से आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे और आपका मन प्रसन्न व संतुष्ट रहेगा। साथ ही इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और आनंद में वृद्धि होगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय कार्य-व्यापार में आपको अपार सफलता मिलेगी और आमदनी में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी, जिससे आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं इस समय आप काम- कारोबार के संबंध से यात्राएं भी कर सकते हैं। वहीं आपके बिगड़े हुए सभी काम आसानी से बनने लग जाएंगे और परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार भी मिलेगा। साथ ही इस समय बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। इस समय आप लोगों की आय और सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी और नौकरी व कारोबार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग इंप्रेस होंगे। वहीं इस समय परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और बच्चों की उन्नति को देखकर आपका मन प्रसन्न भी होगा। साथ ही इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।